टीम इंडिया ने इंग्लैंड दौरे पर अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए पहले वनडे में इंग्लैंड को 8 विकेट से हरा दिया. इस मैच में पहले इंग्लैंड टीम 268 रन बनाकर आउट हुई जिसके जवाब में रोहित शर्मा और विराट कोहली की शानदार बल्लेबाजी के साथ कुलदीप यादव की बेहतरीन  गेंदबाजी के बाद टीम इंडिया ने इंग्लैंड पर 8 विकेट से जीत दर्ज कर तीन मैचों की सीरीज में 1-0 से बढ़त हासिल कर ली. इससे पहले टीम इंडिया ने इंग्लैंड को टी20 सीरीज में 2-1 से मात दी थी.

पहले इंग्लैंड की बढ़िया शुरुआत के बाद कुलदीप यादव ने शानदार गेंदबाजी की और इंग्लैंड को बड़ा स्कोर बनाने से रोका. कुलदीप के कहर के बावजूद इंग्लैंड के बल्लेबाज 50 ओवर से एक गेंद पहले ही 268 रन बनाकर आउट हो गई. उतार चढ़ाव भरी इस पारी में कुलदीप यादव ने 6 विकेट लेने की उपलब्धि हासिली की. यह उनके करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन था. इंग्लैंड के लिए जोस बटलर और बेन स्टोक्स ने अर्धशतकीय पारियां खेली. इसके अलावा जेसन राय और जौनी बेयरस्टौ ने भी 38-38 रनों की पारियां खेलकर इंग्लैंड को एक मजबूत शुरुआत दी थी लेकिन कुलदीप ने जल्दी ही तीन विकेट लेकर इंग्लैंड की मुसीबतें बढ़ा दीं जिससे इंग्लैंड उबर नहीं पाई.

विराट कोहली ने मैच के बाद कहा कि इससे ज्यादा शानदार जीत नहीं हो सकती. हम जानते थे कि यह बल्लेबाजी के लिए के अच्छा विकेट था. बीज के ओवर्स में रिस्ट स्पिनर्स निर्णायक होने वाले थे. अगर उन्हें और समय और ओवर मिले तो वे और मारक हो जाते हैं. जब उन पर ज्यादा प्रहार न हो रहा हो तो उनके पास 10 ओवर होते हैं और वे जानते हैं कि उनके पास वापसी की संभावना है और उनमें क्षमता भी हैsports

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...