भारतीय क्रिकेट टीम के वरिष्ठ बल्लेबाज सुरेश रैना का कहना है कि इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल 2018) में चेन्नई में उनके साथी खिलाड़ी अंबाती रायडू को अच्छे प्रदर्शन का फायदा मिला है और इस कारण वह इंग्लैंड सीरीज के लिए भारत की वनडे टीम में वापसी कर पाए हैं. रायडू को इंग्लैंड के खिलाफ खेली जाने वाली तीन वनडे मैचों की सीरीज के लिए भारतीय टीम में चुना गया है. हाल ही में एक कार्यक्रम के दौरान सुरेश रैना ने क्रिकेट से जुड़ी कई चीजों के बारे में बात की. इस बातचीत में रैना से रायडू की भी जमकर तारीफ की.

वनडे टीम में अंबाती रायडू की वापसी में आईपीएल के प्रदर्शन की भूमिका के बारे में रैना ने कहा, "लीग में अच्छे प्रदर्शन के कारण रायडू को फायदा मिला है. हालांकि, वह अभाग्यशाली रहे हैं कि अहमदाबाद में 2014 में श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज में शतकीय पारी खेलने के बावजूद भी वह भारतीय टीम में नियमित रूप से शामिल नहीं हो सके. अच्छा लगता है जब कोई खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन करता है और भारतीय टीम में स्थान हासिल कर पाता है. आशा है कि वह इंग्लैंड के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन करेंगे."

sports

पिछले सीजन के मुकाबले इस सीजन में सुरेश रैना की बल्लेबाजी में बदलाव देखा गया है. इस बारे में उन्होंने कहा, "हमने पूरी जिम्मेदारी के साथ अच्छा प्रदर्शन किया है. बल्लेबाजी पावरप्ले पर निर्भर करती है. छह ओवर में आप अपने शौट खेलते हो. छह से नौ ओवर में स्ट्राइक रोटेट करते हो, 14 ओवर तक आप अलग गेंदबाजी पर अलग बल्लेबाजी करते हैं. क्वालीफाई करने वाले मैचों में टीम अच्छा प्रदर्शन करेगी."

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...