टीम इंडिया में वापसी करने के प्रयास में जुटे सुरेश रैना ने भी युवराज सिंह के बाद राष्ट्रीय टीम में चयन के मानक यो-यो टेस्ट को पास कर अपनी फिटनेस से वापसी के संकेत दिए हैं. यो-यो टेस्ट पास करने बाद टीम इंडिया से बाहर चल रहे विस्फोटक बल्लेबाज सुरेश रैना के लिए राष्ट्रीय टीम में वापसी के द्वार खुल गए हैं. इससे अनुमान लगाया जा सकता है कि नए साल को रैना की जल्द वापसी हो सकती है.

रैना ने गुरुवार को ट्वीट कर कहा कि राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (एनसीए) में कड़ी मेहनत के बाद मैंने अपना यो-यो फिटनेस टेस्ट पास कर लिया. इस दौरान प्रशिक्षकों, कोचों और अधिकारियों से मुझे काफी समर्थन प्राप्त हुआ. सभी का धन्यवाद. एनसीए में आकर मेरा आत्मविश्वास काफी बढ़ा है.

आपको बता दें कि 31 साल के रैना करीब एक साल से टीम से बाहर चल रहे हैं. उन्होंने अपना आखिरी वनडे अक्टूबर 2015 में मुंबई में दक्षिण अफ्रीका खेला था. इसके अलावा अपना आखिरी टी-20 इस वर्ष फरवरी में बेंगलुरु में इंग्लैंड के खिलाफ खेला था. उसके बाद से ही वह लगातार टीम में वापसी का प्रयास कर रहे हैं और इसके लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं. मालूम हो कि रैना से पहले गत माह युवराज सिंह ने भी यो-यो फिटनेस टेस्ट पास किया था.

आइए डालते हैं एक नजर सुरेश रैना की उन पारियों पर जिनके दम पर वह एक बार फिर टीम में वापसी कर सकते हैं.

2011 वर्ल्ड कप में औस्ट्रेलिया के खिलाफ नाबाद 34 रन

औस्ट्रेलिया के खिलाफ भारतीय टीम को 2011 वर्ल्डकप में क्वार्टर-फाइनल मुकाबला खेलना था. इस मैच में सुरेश रैना भी शामिल थे. इससे पहले रैना को ज्यादा मैच में खेलने का मौका नहीं मिला था. रैना ने भी इस मौके का भरपूर फायदा उठाया और टीम के जीत में अहम योगदान दिया. भारत को जीत के लिए 12 ओवर में 74 रन चाहिए थे. टीम का कोई खिलाड़ी औस्ट्रेलियाई गेंदबाजों के सामने नहीं टिक सका. ऐसे में रैना ने बहुमूल्य 34 रन बनाकर टीम को सेमीफाइनल में पहुंचा दिया.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...