अपने बेहतरीन हरफनमौला खेल के दम पर भारत ने रविवार को वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए तीसरे और आखिरी टी-20 मैच में श्रीलंका को पांच विकेट से हरा दिया. इसी के साथ भारत ने तीन टी-20 मैचों की सीरीज पर 3-0 से कब्जा जमा लिया है. इसी जीत के साथ टीम इंडिया ने देश को क्रिसमस और नए साल का शानदार तोहफा दिया. मैच और सीरीज अपने नाम करने के बाद टीम इंडिया के खिलाड़ी मैदान पर क्रिसमस मस्ती करते नजर आए. सभी खिलाड़ी मैच के बाद मैदान पर सांता की टोपी पहने नजर आए, लेकिन इन सब के बीच धोनी सबसे अलग ही दिख रहे थे.

दरअसल, विकेटकीपर-बल्लेबाज महेंद्र सिंह धोनी की सांता वाली टोपी बाकी खिलाड़ियों से अलग थी. एक बार फिर से जब मैच फंसने की स्थिति में पहुंच गया, तब धोनी 'सांता' बनकर आए और जीत को भारत की झोली में डाल दिया.

एक वक्त पर मैच फंसता नजर आ रहा था, लेकिन दिनेश कार्तिक (नाबाद 18) और महेंद्र सिंह धोनी (16) ने अपने अनुभव का इस्तेमाल करते हुए मैच को भारत के खाते में डाला दिया.

बता दें कि मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम से धोनी की खास यादें जुड़ी हुई हैं. इसी मैदान पर श्रीलंका के खिलाफ ही 2011 में धोनी ने मैच विनिंग छक्का जड़कर भारत को वर्ल्ड चैंपियन बनाया था. इस बार भी धोनी ने उसी छोर से बल्लेबाजी करते हुए इस मैच में भी विनिंग बाउंड्री जड़ी और श्रीलंका के खिलाफ सीरीज पर क्लीन स्वीप की.

खिलाड़ियों ने सांता टोपी पहनकर ही ट्रौफी के साथ फोटो खिंचवाई. इसके बाद ज्यादातर क्रिकेटरों ने अपनी टोपी निकाल दी थी, लेकिन धोनी ने इसे पहने रखा. जिसे देखकर कुछ खिलाड़ियों ने दोबारा टोपी लगा ली.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...