समय का चक्र कैसे हालात दिखा देता है इसका ताजा उदाहरण क्रिस गेल हैं. अभी चार महीने पहले ही की बात है जब आईपीएल 2018 की नीलामी में वेस्टइंडीज के धाकड़ बल्लेबाज क्रिस गेल दो करोड़ की बेस प्राइस में बिकने आए थे जिनका अब तक आईपीएल में शानदार रिकौर्ड रहा था. लेकिन दो बार उन्हें इस नीलामी में कोई खरीदार नहीं मिला था, लेकिन आज उन्होंने दो मैच खेल कर 175 रन बना डाले और दोनों में ही वे प्लेयर औफ द मैच रहे. आज क्रिस गेल आईपीएल में फर्श से अर्श पर पहुंच गए है.

गेल की इस छलांग की कहानी भी कम दिलचस्प नहीं है. जब दो बार वे बिके बिना रह गए थे तब तीसरी बार पंजाब की मालिक प्रीति जिंटा ने उनपर दांव लगाया तो भी किसी ने दिलचस्पी नहीं दिखाई. प्रीति ने उन्हें बेस प्राइस पर ही खरीदा. यानि उस समय कोई भी उन पर बोली लगाने को तैयार नहीं था. प्रीति ने गेल पर दांव सहवाग के कहने पर ही लगाया था.

sports

वहीं आईपीएल में गेल का रिकौर्ड खराब नहीं बल्कि बहुत ही शानदार रहा था. पिछले साल ही एक पारी में सबसे बड़ा स्कोर (167) बनाने वाले क्रिस गेल ने आईपीएल करियर में अब तक सबसे ज्यादा 250 से भी ज्यादा छक्के लगाए थे. पंजाब के मेंटर और डायरेक्टर वीरेंद्र सहवाग ने क्रिस गेल को अंतिम क्षणों में खरीदने की वजह का खुलासा किया था. तब सहवाग ने बताया था कि उनके शानदार स्ट्रोक प्ले और विपक्षी गेंदबाजों को ध्वस्त करने की शानदार ताकत पाकर हमारी टीम एक बढ़िया पैकेज में दिखाई पड़ रही है.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...