भारत और आयरलैंड का टी20 सीरीज दौरा खत्म हो चुका है. अब सभी की नजरें आगामी भारत- इंग्लैंड दौरे पर है जिसकी शुरुआत तीन टी20 मैचों की सीरीज पर है जो कि मंगलवार 3 जुलाई को होने जा रही है. इस सीरीज में इंग्लैंड के चर्चित हरफनमौला खिलाड़ी बेन स्टोक्स पहले ही बाहर हो चुके हैं लेकिन अभी तक  इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने उनके वनडे सीरीज पर खेल पाने की स्थिति में कोई निर्णय नहीं लिया था.

अबईसीबी ने अगले माह भारत के साथ होने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए  बेन स्टोक्स को 14 सदस्यीय टीम में शामिल किया है. वेबसाइट ईएसपीएन क्रिकइंफो की रिपोर्ट के मुताबिक, स्टोक्स मई में पाकिस्तान के खिलाफ दूसरे टेस्ट में हार्मस्ट्रिंग चोट का शिकार हो गए थे. इसके बाद वह स्कौटलैंड और औस्ट्रेलिया के खिलाफ सीमित ओवरों की सीरीज में टीम का हिस्सा नहीं थे.

दस दिन पहले ही खबर आई थी कि स्टोक्स और तेज गेंदबाज क्रिस वोक्स चोट के कारण औस्ट्रेलिया के खिलाफ मौजूदा एकदिवसीय सीरीज के अंतिम दो मैचों से बाहर हो गए हैं उसके बाद उनके भारत दौरे के  लिए उपलब्ध होने बारे में इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड को बयान देना पड़ा.

ईसीबी को स्पष्टीकरण देते हुए बताया था कि स्टोक्स की मांसपेशियों में खिंचाव आ गया है और उम्मीद जताई गई थी कि वह भारत के खिलाफ अगले महीने होने वाली टी 20 सीरीज के लिए फिट हो जाएंगे. वहीं वोक्स भारत वनडे सीरीज तक बाहर रहेंगे. लेकिन उसके बाद स्टोक्स को टी20 इंग्लैंड टीम में शामिल नहीं किया गया.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...