आईपीएल के इस सीजन में खिलाड़ियों की चोटों ने चेन्नई टीम की चिंता बढ़ा दी है. एक के बाद एक कई खिलाड़ी चोट के कारण टीम से बाहर होते जा रहे हैं. पहले केदार जाधव टीम से चोट के कारण बाहर हो गए, फिर टीम के सबसे खास खिलाड़ी सुरेश रैना दो तीन मैचों के लिए टीम से बाहर हो गए. अब चेन्नई की टीम पर सबसे बड़ा खतरा मंडराता दिख रहा है.

टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी पीठ के दर्द से जूझ रहे हैं. पिछले मैच में वह इस दर्द के बावजूद पंजाब के खिलाफ खेलते रहे. उसी मैच में ये संदेह जताया जा रहा था कि धोनी खेल पाएंगे या नहीं. अब शुक्रवार को टीम राजस्थान रौयल्स के खिलाफ खेलेगी. लेकिन उससे पहले टीम के अभ्यास सत्र से धोनी नदारत रहे.

sports

चेन्नई से सभी मैच अब पुणे शिफ्ट कर दिए गए हैं. मैच से पहले प्रैक्टिस सेशन में धोनी नहीं दिखाई दिए. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक राजस्थान  के खिलाफ तैयारियों में जुटी चेन्नई के प्रैक्टिस सेशन से धोनी नदारद रहे. धोनी को पीठ दर्द है. हालांकि राहत की बात यह रही कि सुरेश रैना नेट प्रैक्टिस में नजर आए.

संभावना यह भी जताई जा रही है कि धोनी केवल बल्लेबाज के रूप में खेले. एन जगदीसन या अंबाती रायडू को विकेटकीपर की जिम्मेदारी सौंपी जाए. चेन्नई ने 15 अप्रैल को पंजाब के साथ अपना मुकाबला खेला था, जिसमे धोनी ने अपनी कप्तानी पारी खेलते हुए धमाकेदार 79 रन बनाए थे. इस दौरान धोनी के बैक में काफी दर्द था, लेकिन वह इसके बावजूद भी मैदान पर अपनी टीम के लिए खेल रहे थे.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...