कौमनवेल्थ गेम्स के पहले ही दिन भारत ने अपना खाता खोला दिया है. वेटलिफ्टर गुरुराजा पुजारी ने गुरुवार को 56 किलोग्राम (मेंस) कैटेगरी में सिल्वर मेडल जीता. मलेशिया के मोहम्मद एएच इजहार अहमद ने गोल्ड अपने नाम किया. वहीं, श्रीलंका के चतुरंगा लकमल को कांस्य पदक मिला. 2014 ग्लास्गो कौमनवेल्थ गेम्स में भारत के सुखन डे ने 56 किग्रा (मेंस) कैटेगरी में गोल्ड जीता था. उन्होंने कुल 248 किग्रा का वजन उठाया था. इस बार गुरुराजा कुल 249 किग्रा का वजन उठाने के बाद भी सिल्वर मेडल ले पाए. बता दें कि गुरुराजा कर्नाटक के रहने वाले हैं और उनके पिता ट्रक चलाते हैं. आर्थिक रूप से कमजोर होने के बाद भी उनके परिवार ने उन्हें वो हर चीज दिलाई, जो उनके इस गेम को बेहतर बनाने के लिए जरूरी थी.

गुरुराजा पुजारी ने टोटल 249 किग्रा का वजन उठाया

  • 25 साल के गुरुराजा पुजारी ने 56 किलोग्राम (मेंस) कैटेगरी में कुल 249 किग्रा (स्नैच में 111 किग्रा और क्लीन एंड जर्क में 138 किग्रा) वजन उठाया.
  • गुरुराजा ने स्नैच की पहली कोशिश में 107 किग्रा भार उठाया. फिर उन्होंने 111 किग्रा भार उठाने की कोशिश की, लेकिन फाउल कर गए. तीसरी कोशिश में उन्होंने 111 किग्रा भार उठाया.
  • इसी तरह, क्लीन एंड जर्क की पहली कोशिश में 138 किग्रा भार औप्ट किया, लेकिन फाउल कर गए. दूसरी कोशिश में भी 138 किग्रा भार औप्ट किया, लेकिन इस बार भी वह फाउल कर गए. हालांकि, तीसरी और आखिरी कोशिश में उन्होंने 138 किग्रा का वजन उठाकर सिल्वर पक्का कर लिया. इस कैटेगरी में 12 देशों ने हिस्सा लिया था.

sports

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...