भारतीय टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा ने जब 2010 में पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक से शादी की तब काफी विवाद हुए थे. हालांकि, इन विवादों का असर इस जोड़ी पर नहीं हुआ और 8 साल के बाद भी दोनों एक-दूसरे के साथ बहुत खुश हैं. अब यह जोड़ी अपने पहले बेबी का इंतजार कर रही हैं, जिसके आने का समय अक्टूबर महीना बताया जा रहा है. सानिया ने इसके चलते टेनिस से ब्रेक लिया है.

हालांकि, हाल ही में सानिया ने अपनी प्रेगनेंसी और शादी के बारे में खुलकर बातचीत की और स्पष्ट भी किया कि उन्होंने भारत और पाकिस्तान शोएब मलिक से शादी नहीं की. मगर उन्होंने साथ ही बताया कि पाकिस्तान से उन्हें काफी प्यार मिला और फैंस उन्हें भाभी बुलाते हैं. याद हो कि शादी के बाद भी दोनों खिलाड़ी अपने-अपने देश का प्रतिनिधित्व करते रहे. जहां मलिक पाकिस्तान क्रिकेट टीम के प्रमुख बल्लेबाज रहे, वहीं उनकी पत्नी ने टेनिस में भारत का नाम रोशन किया और डबल्स इवेंट में 6 ग्रैंडस्लैम खिताब जीते.

सानिया ने कहा, 'कई लोग कहते हैं कि मैंने और शोएब ने इसलिए शादी है कि भारत और पाकिस्तान के बीच रिश्ते सुधर जाएंगे. यह सही नहीं है. जब भी मैं पाकिस्तान जाती हूं, मैं साल में एक बार अपने ससुराल वालों से मिलने जरूर जाती हूं. मुझे वहां से बहुत प्यार मिलता है. पूरा पाकिस्तान मुझे भाभी बुलाता है और वह मेरी काफी इज्जत करते हैं.'

इसके अलावा टेनिस स्टार ने उन विवादों को भी थाम दिया, जिसमें कहा जा रहा था कि उनका बेबी भारतीय या पाकिस्तानी में से क्या कहलाएगा. सानिया ने कहा कि शोएब और मैं इस तरह की टिपण्णी को तवज्जो नहीं दे रहे हैं. उन्होंने कहा, 'पब्लिक फिगर का हिस्सा बनने के लिए लोग टैग दे रहे हैं. मैंने अपने देश, परिवार और अपने लिए खेल रही हूं, जैसे मेरे पति खेल रहे हैं. हमें अपनी जिम्मेदारियां पता है. हम उसके भारतीय या पाकिस्तानी होने को गंभीर रूप से नहीं ले रहे हैं. अच्छी सुर्खियां बनाने का यह जरिया बना हुआ है, लेकिन इसका हमारे घर पर कोई असर नहीं पड़ रहा है.'

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...