'ले पंगा' थीम के साथ शुरू हुआ प्रो कबड्डी लीग का पांचवा संस्करण 28 जुलाई यानी की आज से शुरू हो रहा है. यह प्रो कबड्डी लीग का सबसे बड़ा संस्करण होगा जो तीन महीने चलेगा. पिछले सीजन के मुकाबले इस सीजन में 4 नई टीमों की एंट्री हुई है. जिनमें यूपी योद्धा, हरियाणा स्टीलर्स, तमिल थलाइवा और गुजरात फॉर्च्यून जाइंट्स के नाम शामिल हैं.

प्रो-कबड्डी लीग सीजन 5 के उद्घाटन समारोह में बौलीवुड की कई मशहूर हस्तियां भी शिरकत करेंगी. अभिनेता अक्षय कुमार, राणा दग्गुबाती और क्रिकेट दिग्गज सचिन तेंदुलकर सहित विभिन्न क्षेत्रों के बड़े नाम इस समारोह में हिस्सा लेंगे. पांचवें संस्करण की शुरुआत हैदराबाद में हो रही है, जिसमें दक्षिण भारतीय फिल्म जगत के कई सितारे मौजूद रहेंगे.

इस उद्घाटन समारोह में खेल जगत से भी कई जाने-माने लोग शामिल होंगे. हाल ही में इंडोनेशिया ओपन और सिंगापुर ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट जीत कर सुर्खियां बटोरने वाले बैडमिंटन खिलाड़ी किदांबी श्रीकांत, उनके गुरु और दिग्गज बैडमिंटन खिलाड़ी पुलेला गोपीचंद, बी. साई प्रणीत और 2008 राष्ट्रमंडल खेलों में स्वर्ण पदक जीतने वाले बैडमिंटन खिलाड़ी गुरु साईदत्त भी उपस्थित रहेंगे.

आईसीसी महिला विश्व कप-2017 के फाइनल में पहुंचने वाली भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान मिताली राज भी अपनी उपस्थिति से इस समारोह की शोभा बढ़ाएंगी.

इस दौरान, लीग का पहला मैच तेलुगू टाइटंस और तमिल थलाइवा तथा यू-मुंबा और पुनेरी पल्टन के बीच खेला जाएगा. लीग का फाइनल मैच 28 अक्टूबर को चेन्नई में खेला जाएगा.

नए सीजन के साथ कई नियमों में भी बड़ा बदलाव किया गया है. लीग चरण में 132 मैच खेले जाएंगे. हर टीम को 22 मैच खेलने का मौका मिलेगा. उनमें से 15 इंट्रा-जोन और सात इंटर-जोन मैच होंगे. खेल के प्रत्येक स्थल में कुल 11 मैच होंगे और वहीं प्रत्येक टीम के लिए कुल छह घरेलू मैच होंगे. लेकिन नए सीजन देखने से पहले कुछ मुख्य नियम हैं जिनका जानना आपके लिए बेहद अहम होगा.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...