पाकिस्तान में ‘बूम-बूम’ के नाम से मशहूर पाकिस्तानी धुरंधर बल्लेबाज शाहिद अफरीदी ने 1996 में श्रीलंका के खिलाफ 37 गेंदों में सबसे तेज शतक लगाया था. शाहिद के बनाएं उस रिकौर्ड को टूटने में पूरे 18 साल लग गए थे.

इस दौरान शाहिद अफरीदी अपनी बैटिंग के दम पर क्रिकेट फैंस के मन में अपनी गहरी छाप छोड़ चुके थे. लेकिन आज 21 साल बाद ये रिकौर्ड किसी और के नाम है. तो आइए, हम आपको वनडे में सबसे तेज शतक लगाने वाले 5 बल्लेबाजों के बारे में बताते हैं.

एबी डिविलियर्स (31 गेंद)

साउथ अफ्रीका के विस्फोटक बल्लेबाज एबी डिविलियर्स ने 2015 में वेस्टइंडीज के खिलाफ अब तक का सबसे तेज शतक जड़ने का रिकौर्ड अपने नाम किया था. डिविलियर्स ने इस दौरान 149 रन की पारी खेली थी, जोहानिसबर्ग में खेले गए इस मैच में उन्होंने 16 छ्क्के और 9 चौके लगाए थे.

कोरे एंडरसन (36 गेंदें)

न्यूजीलैंड के इस बल्लेबाज ने 1 जनवरी 2014 को क्वींसटाउन में वेस्टइंडीज के खिलाफ 36 गेंदों में अपना शतक लगाया था. एंडरसन ने नाबाद 131 रन की पारी में 14 छक्के और 6 चौके जड़े थे.

एंडरसन एकदिवसीय में सर्वाधिक छक्का लगाने के रोहित शर्मा के कीर्तिमान को ध्वस्त करने से दो कदम दूर रह गए.

एक वेबसाइट ने एंडरसन के हवाले से कहा, "वास्तव में शाहिद अफरीदी के इस किर्तीमान के बारे मुझे कुछ भी पता नहीं था. ऐसा नहीं है कि मेरी नजर इस कीर्तिमान पर थी और मैं उसे तोड़ने के बारे में सोचकर खेल रहा था. लेकिन ऐसा करके मुझे बहुत अच्छा महसूस हो रहा है."

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...