क्रिकेट में रोज ही रिकार्ड बनते हैं और टूटते हैं, लेकिन कभी-कभी कुछ ऐसे रिकार्ड बन जाते हैं जो हमारे जहन में बस जाते हैं. इन रिकार्ड्स को भुला पाना मुश्किल हो जाता है. क्रिकेट इतिहास में आज से 121 साल पहले एक भारतीय दिग्गज द्वारा एक ऐसा ही रिकार्ड कायम किया गया था. जानें आखिर क्या था वह रिकार्ड.

रणजीत सिंह क्रिकेट जगत का एक जाना माना नाम है. रणजीत को भारतीय क्रिकेट का जन्म दाता माना जाता है. भारत के महान क्रिकेटरों में शुमार रणजीत सिंह के नाम एक अद्भुत कीर्तिमान है.

अंग्रेजों की तरफ से खेलने वाले इस भारतीय दिग्गज ने आज से 121 साल पहले आज ही के दिन (22 अगस्त, 1896) क्रिकेट के खेल में इतिहास रचा था. दरअसल, उन्होंने प्रथम श्रेणी क्रिकेट में एक ही दिन दो शतक लगाने का करनामा किया था.

इस मैच से एक महीने पहले ही रणजीत ने इंग्लैंड की ओर से टेस्ट (जुलाई 1896) में पदार्पण करते हुए नाबाद 154 रन बनाए थे और उसी फार्म को जारी रखते हुए इंग्लैंड के शहर होव में ससेक्स की ओर से खेलते हुए यौर्कशायर के खिलाफ एक ही दिन में दो शतकीय (100 और नाबाद 125 रन) पारियां खेली थीं.

ससेक्स की ओर से खेलते हुए किया था कारनामा

यौर्कशायर ने पहले खेलते हुए अपनी पहली पारी 407 रन बनाए. जवाब में ससेक्स की टीम तीसरे दिन रणजीत सिंजी के शतक (100 रन) के बावजूद 191 रनों पर सिमट गई और फालोआन नहीं बचा पाई. इसके बाद फालोआन पारी में एक बार फिर रणजीत सिंह ने नाबाद 125 रन बना डाले और एक ही दिन दो शतक लगाने का करिश्मा कर दिखाया. रणजीत सिंह के शतक की बदौलत ससेक्स ने 2 विकेट के नुकसान पर 260 रन बना मैच बचा लिया.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...