क्रिकेट में एक रन की भी क्या कीमत होती है यह तो वह टीम बेहतर बता सकती है, जो एक रन से मैच हारी हो. खिलाड़ी चौके-छक्के बचाने के लिए पूरा दम लगा देते हैं. लेकिन बाउंड्री बचाने के चक्कर कई बार खिलाड़ियों को शर्मिंदगी का सामना भी करना पड़ जाता है और दर्शकों से भरे स्टेडियम में वह हंसी के पात्र बन जाते हैं. यू-ट्यूब पर ऐसे वीडियोज भरे पड़े हैं, जिसमें रन या बाउंड्री बचाने के चक्कर में खिलाड़ियों की पैंट उतर गई. आइए आपको बताते हैं ऐसे खिलाड़ियों के बारे में जिन्हें ऐसी शर्मिंदगी का सामना करना पड़ा है.

यासिर शाह : पाकिस्तानी टीम साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेल रही थी. पूर्व क्रिकेटर शाहिद अफरीदी कायले अबौट को गेंदबाजी कर रहे थे और यासिर शाह फाइन लेग पोजिशन पर थे. अबौट ने गेंद को बाउंड्री की दिशा में मारा. शाह ने बौल को पकड़ने की कोशिश की लेकिन नाकाम रहे, साथ ही पैंट भी उतर गई.

माइकल वौन : वेस्टइंडीज के खिलाफ एक मैच में इंग्लैंड के पूर्व कप्तान मिड औफ पर खड़े थे. शिवनारायण चंद्रपाल ने गेंद को उसी दिशा में खेला. वौन ने गेंद पकड़ने की कोशिश की लेकिन वह उसे रोक तो नहीं पाए. लेकिन उनकी पैंट वहीं उतर गई. कौमेंटेटर्स भी अपनी हंसी इस घटना पर रोक नहीं पाए थे.

लूय विनसेंट: न्यू जीलैंड के इस पूर्व खिलाड़ी को बेहद शानदार फील्डर माना जाता था. साल 2006 में वह वेस्टइंडीज के खिलाफ मैच खेल रहे थे. उन्होने बाउंड्री तो बचा ली लेकिन पैंट नही.

नील मिकैंजी: यह मैच औस्ट्रेलिया और द.अफ्रीका के बीच था. मिकैंजी मिड विकेट पर खड़े थे तभी माइकल बेवन ने एक शाट खेला. मिकैंजी ने ड्राइव मारकर गेंद पकड़ने की कोशिश की, लेकिन इसी चक्कर में उनकी पैंट भी उतर गई और शौन पोलाक हंसते रह गए.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...