वनडे क्रिकेट इतिहास में अब तक सात दोहरे शतक लग चुके हैं. बड़े से बड़े लक्ष्यों को एक शानदार पारी की बदौलत हासिल किया जा चुका है. लेकिन क्या आप बता सकते हैं कि वनडे क्रिकेट की सर्वश्रेष्ठ पारी कौन सी थी.

इसे तलाशने के लिए आपको पूरे 34 साल पीछे जाना होगा. इंग्लैंड के मैनचेस्टर के मैदान पर वेस्टइंडीज के विव रिचर्ड्स ने ऐसी पारी खेली थी जिसे क्रिकेट के बाइबल माने जानें वाले विजडन ने वनडे क्रिकेट इतिहास की सबसे बड़ी पारी माना था.

रिचर्ड्स लगभग 10 साल अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में बिता चुके थे. उनके जैसा आक्रामक और कौन्फिडेंट बल्लेबाज शायद ही उस दौर में कोई रहा था. इसी आक्रामकता के साथ उन्होंने 31 मई 1984 में ऐसी पारी खेली जिसे आज भी लोग वनडे क्रिकेट की सबसे बड़ी और अच्छी पारी मानते हैं.

ये उस वक्त की वेस्टइंडीज टीम थी जिसे लगातार दो विश्व कप में जीतने के बाद हार मिली थी और टीम अपनी बादशाहत फिर से हासिल करने के लिए लड़ रही थी.

रिचर्ड्स ने खेली 189 रनों की पारी

इंग्लैंड के खिलाफ वेस्टइंडीज के कप्तान क्लाइव लौयड ने टौस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया, लेकिन फैसला गलत साबित हुआ 11 रन पर दो बड़े बल्लेबाज पवेलियन लौट चुके थे. 43 रन तक टीम ने अपना तीसरा विकेट गंवा दिया था. एक तरफ रिचर्ड्स थे लेकिन दूसरी तरफ इंग्लैंड के गेंदबाज वेस्टइंडीज के बल्लेबाजों को पवेलयिन भेज रहे थे.

आपको यकीन नहीं होगा कि टीम के 100 से पहले 6 विकेट गिर चुके थे. लेकिन अंग्रेजों के हर सीम और रफ्तार का जवाब रिचर्ड्स अपने बल्ले से दे रहे थे. रिचर्ड्स ने 170 गेंद में नाबाद 189 रनों की पारी खेली थी जिसमें 21 चौके और 5 गगनभेदी छक्के शामिल थे.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...