बीसीसीआई यानी भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी राहुल जौहरी पर एक अज्ञात महिला लेखक ने यौनशोषण का आरोप लगाया है. अब प्रशासकों की समिति (सीओए) ने उन्हें सफाई देने के लिए कहा है. बता दें कि दुनिया के सब से अमीर क्रिकेट बोर्ड के सब से पावरफुल लोगों में से एक हैं राहुल जौहरी. बीसीसीआई में इस से पहले इस पद पर नियुक्ति की परंपरा नहीं थी, लेकिन लोढ़ा समिति की सिफारिशों के बाद ही सीईओ पद पर पहली बार नियुक्ति की गई.

माना जाता है कि राहुल जौहरी विनोद राय के खासमखास हैं. सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद विनोद राय की अगुआई में बनाई गई प्रशासकों की समिति में राहुल जौहरी का रोल बहुत बड़ा है. राहुल जौहरी और अधिकारियों के बीच कभी बनी नहीं. राहुल जौहरी की वेतन बढ़ोतरी और उन के खर्चों को ले कर भी कई अधिकारी सवाल उठा चुके हैं.

एक रिपोर्ट के मुताबिक, राहुल जौहरी का सालाना वेतन 5 करोड़ रुपए से अधिक है. घर के किराए के लिए 50 लाख रुपए दिए जाते हैं और विदेश भ्रमण के लिए उन्हें 500 डौलर प्रतिदिन भत्ता दिया जाता है.

इसी से अंदाजा लगाया जा सकता है कि राहुल जौहरी क्या बला है. राहुल जौहरी की नियुक्ति के बाद बीसीसीआई की कमाई में भी काफी बढ़ोतरी हुई है, क्योंकि चाइनीज मोबाइल कंपनी के साथ रिकौर्ड कीमत में जर्सी की डील हुई, आईपीएल के मीडिया राइट्स को ले कर बड़ी डील हुई. इस तरह से राहुल जौहरी ने बीसीसीआई को और मालामाल कर दिया.

अब विनोद राय ने ही राहुल जौहरी से मी टू के आरोप लगने के बाद स्पष्टीकरण मांगा है. ऐसे में राहुल फिलहाल बुरे फंसे हुए हैं.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...