दक्षिण अफ्रीका के युवा बल्लेबाज मार्को मरैस ने क्रिकेट इतिहास का सबसे तेज तिहरा शतक जड़कर इतिहास रच दिया. 24 साल के मरैस ने दक्षिण अफ्रीका के तीन दिवसीय प्रांतीय प्रतियोगिता में पूर्वी लंदन में बौर्डर की तरफ से खेलते हुए ईस्टर्न प्रोविंस के खिलाफ 191 गेंदों पर नाबाद 300 रनों की पारी खेली.

अपनी रिकार्ड पारी के दौरान मरैस जब बल्‍लेबाजी के लिए पहुंचे तो उनकी टीम 82 रन पर चार विकेट गंवाकर मुश्किल में थी. मैच में उन्‍होंने 35 चौके और 13 छक्‍के जमाए. इस दौरान मरैस ने ब्रेडले विलियम्‍स (नाबाद 113 रन) के साथ नाबाद 428 रन की साझेदारी की. यह मैच बारिश से प्रभावित रहा और ड्रा पर समाप्‍त हुआ.

यह जोरदार पारी खेलने के बाद मरैस ने कहा कि, 'इस वर्ष में क्‍लब क्रिकेट खेलने के लिए देश से बाहर नहीं गया. मैंने अपनी खास चीजों में सुधार के लिए कड़ी मेहनत की. मुझे लगता है कि इसका अच्‍छा नतीजा मेरी बल्‍लेबाजी में देखने को मिला.'

इससे पहले, सबसे तेज तिहरे शतक का रिकार्ड चार्ली मैकार्टनी के नाम पर था जो उन्‍होंने वर्ष 1921 में 221 गेंदों पर लगाया था. चार्ली ने नौटिंघमशायर के खिलाफ यह तिहरा शतक जमाया था. डेनिस कौम्‍पटन ने एमसीसी की ओर से खेलते हुए नार्थ ईस्‍टर्न ट्रांसवाल के खिलाफ 1948-49 में 181 मिनट में 300 रन बनाए थे लेकिन उनकी ओर से खेली गई गेंदों को उस समय गिना नहीं गया था. क्रिकेट में उस समय आठ गेंदों का ओवर होता था.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...