वनडे और टी20 क्रिकेट के आने के बाद से क्रिकेट में छक्कों की अहमियत बढ़ गई है. वनडे में सबसे ज्यादा छक्के जड़ने का रिकार्ड जहां शाहिद अफरीदी के नाम है वहीं अंतरराष्ट्रीय टी20 में यह रिकार्ड क्रिस गेल के नाम है.

टेस्ट क्रिकेट की बात करें तो ब्रेंडन मैकलम 107 छक्कों के साथ शीर्ष पर हैं. लेकिन इस बीच सवाल उठता है कि टेस्ट क्रिकेट में भारतीय टीम की ओर से सर्वाधिक छक्के जड़ने का रिकार्ड किन बल्लेबाजों के नाम है. तो आइए जानते हैं किन दिग्गज भारतीय बल्लेबाजों के नाम टेस्ट में सर्वाधिक छक्के जड़ने का रिकार्ड है.

वीरेंद्र सहवाग

भारतीय टीम के विस्फोटक बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग टेस्ट में भारत की ओर से छक्के जड़ने के मामले में पहले नंबर पर हैं. सहवाग ने साल 2001 से 2013 के बीच अपने टेस्ट करियर में कुल 104 मैच खेले और 180 पारियों में बल्लेबाजी की और इस दौरान उन्होंने कुल 91 छक्के जड़े. सहवाग के नाम टेस्ट में 49.34 की औसत से 8,586 रन बनाने का रिकार्ड दर्ज है.

सहवाग के नाम दो तिहरे शतक हैं. उनका सर्वोच्च स्कोर 319 है जो उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ साल 2008 में बनाया था. इसके अलावा सहवाग ने 1,233 चौके भी जड़े.

एमएस धोनी

एमएस धोनी वनडे में भारत की ओर से सर्वाधिक 197 छक्के जड़ने वाले बल्लेबाज हैं. वहीं टेस्ट में वह भारत की ओर से सर्वाधिक छक्के जड़ने के मामले में दूसरे नंबर पर हैं. धोनी ने साल 2005 से 2014 तक टेस्ट क्रिकेट खेली और इस दौरान कुल 90 टेस्ट मैचों में उन्होंने 38.09 की औसत से 4,876 रन बनाए और 78 छक्के जड़े. इसके अलावा उन्होंने 544 चौके भी जड़े. धोनी के नाम टेस्ट में 6 शतक हैं. इसके अलावा उनका सर्वोच्च स्कोर 224 रहा है.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...