आस्ट्रेलिया को एक दिवसीय क्रिकेट श्रृंखला में 4-1 से धूल चटाने के बाद भारतीय टीम तीन मैचों की टी-20 श्रृंखला का आगाज रांची के जेएससीए स्टेडियम में करेगी. एक दिवसीय श्रृंखला के बाद विराट सेना की नजरें टी-20 सीरीज जीतने पर भी होगी.

टी-20 फार्मेट में आस्ट्रेलिया के खिलाफ टीम इंडिया का रिकार्ड बहुत शानदार है. आस्ट्रेलिया और भारत के बीच अब तक कुल 13 टी-20 मैच खेले गए हैं, जिनमें से 9 मैचों में भारतीय टीम ने बाजी मारी है, वहीं आस्ट्रेलिया ने सिर्फ 4 मैच ही जीते हैं. आखिरी बार दोनों टीमें वर्ल्ड टी-20 2016 में आमने-सामने हुई थी.

टी-20 श्रृंखला में आस्ट्रेलियाई टीम वनडे में खोयी हुई प्रतिष्ठा हासिल करने की पूरी कोशिश करेगी. वहीं भारतीय टीम ये साबित करना चाहेगी कि वो खेल के हर प्रारूप में मेहमानों पर भारी है. दोनों देशों के बीच टी-20 की भिड़ंत शुरू हो इससे पहले देखते हैं कि अब तक दोनों टीमों का आपसी रिकार्ड क्या रहा है.

भारत और आस्ट्रेलिया अब तक 13 अंतरराष्ट्रीय टी-20 मैच खेल चुके हैं. इनमें से नौ मैच भारत ने जीते और चार आस्ट्रेलिया ने. अगर बात दोनों देशों के बीच भारत में हुए टी-20 मैचों की बात करें तो रिकार्ड पूरी तरह भारत के पक्ष में है. भारत ने अपने घरेलू मैदान पर आस्ट्रेलिया से तीन टी-20 खेले हैं और तीनों ही जीते हैं.

वहीं दोनों देशों के बीच आस्ट्रेलिया में हुए टी-20 की बात करें तो भी पलड़ा भारत का ही भारी है. आस्ट्रेलिया में दोनों देशों के बीच कुल छह टी-20 मैच हुए हैं जिनमें से चार मैच भारत जीता और दो मैच आस्ट्रेलिया ने. अगर बात दोनों देशों के बीच न भारत, न ही आस्ट्रेलिया में हुए टी-20 मैचों की करें तो दोनों टीमों का पलड़ा बराबर है. दोनों देशों के बीच तटस्थ मैदानों पर (यानी भारत या आस्ट्रेलिया को छोड़कर किसी और देश में) हुए चार टी-20 मैचों में दोनों देशों को दो-दो मैचों में जीत मिली है.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...