आस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले जाने वाली पांच वनडे मैचों की सीरीज के पहले तीन मैचों के लिए भारतीय टीम की घोषणा हो चुकी है. रविचंद्रन अश्विन और रवींद्र जडेजा को आराम दिया है. आस्ट्रेलिया के खिलाफ भारतीय टीम अपने पहले तीन वनडे मैच 17 सितम्बर को चेन्नई में, 21 सितम्बर को कोलकाता में और 24 सितम्बर को इंदौर में खेलेगी.

भारतीय टीम अपने पिछले सीरीज में श्रीलंका को 9-0 से हराकर आस्ट्रेलिया के रिकार्ड की बराबरी की थी. अब भारत का मुकाबला आस्ट्रेलिया के साथ है. इस सीरीज में भारतीय टीम के 5 युवा खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर चयनकर्ताओं की पैनी नजर होगी क्योंकि इससे इनके भविष्य का भी फैसला हो जायेगा. आईए जानते हैं कौन हैं ये 5 खिलाड़ी.

मनीष पांडे

कर्नाटक का यह युवा बल्लेबाज पिछले कुछ समय से लगातार टीम से अंदर-बाहर होता रहा है. श्रीलंका के दौरे पर भी उन्हें शुरुआती मैचों में खेलने का मौका नहीं मिला पर जब मौका मिला तो उन्होंने उसे दोनों हाथों से पकड़ लिया और दो अच्छी पारियां खेली.

श्रीलंका में उनके प्रदर्शन को मद्देनजर रखा गया तो उन्हें इस सीरीज में आसानी से चौथे क्रम पर बल्लेबाजी करने का मौका मिल जायेगा.

इस सीरीज में अच्छा प्रदर्शन करके पांडे के पास मौका होगा कि वह भविष्य के लिए टीम में अपनी जगह पक्की कर सके क्योंकि 2019 विश्वकप भी ज्यादा दूर नहीं है.

मनीष के वनडे करियर पर नजर डालें तो 14 मैच में उन्होंने 49.57 की औसत से 347 रन बनाए हैं. उनका सर्वाधिक स्कोर नाबाद 104 रन है. 94.58 की स्ट्राइक रेट वाले मनीष पांडे ने 1 शतक और 2 अर्धशतक लगाए हैं.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...