औस्‍ट्रेलिया को दूसरे वन डे मैच में भारत ने 50 रनों से हरा दिया है. 5 मैचों की सीरीज में भारत अब 2-0 की बढ़त ले चुका है. कप्‍तान के तौर पर विराट कोहली की ये लगातार 8वीं जीत है.

विराट कोहली जब से कप्‍तान बने हैं, तब से ऐसा कारनामा तीन बार कर चुके हैं. उनके पहले ये कारनामा टीम के पूर्व कप्‍तान सौरव गांगुली, महेंद्र सिंह धोनी और राहुल द्रविड़ के नाम पर भी है. हालांकि इन सभी ने ये कारनामा एक एक बार किया है.

कोहली के नेतृत्‍व में टीम इंडिया ने ऐसा कारनामा तीन बार किया है. विराट ने 2013-14 के अलावा 2014 और 2017 में अंजाम दिया.

उनके रिकार्ड का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि औस्‍ट्रेलिया का रिकौर्ड भारत में बिगड़ गया. औस्‍ट्रेलिया ने इससे पहले चेन्‍नई में 4 मैच खेले और चारों जीते थे. इसी तरह कोलकाता में उनका रिकौर्ड भी शत प्रतिशत रहा था. लेकिन कोहली की टीम के आगे उनके सभी रिकौर्ड पर पानी फि‍र गया.

बस पौंटिंग ही आगे

इस रिकौर्ड के मामले में कोहली दक्षिण अफ्रीका के पूर्व दिवंगत कप्‍तान हैंसी क्रोन्‍ये की बराबरी पर आ चुके हैं. क्रोन्‍ये ने भी लगातार 8 मैच जीतने का कारनाम 3 बार किया था. कोहली से आगे बस सिर्फ औस्‍ट्रेलिया के कप्‍तान रिकी पोंटिंग हैं. रिकी पोंटिंग ने लगातार 8 या इससे ज्‍यादा मैच जीतने का कारनामा 4 बार किया है.

पोंटिंग ने ये रिकौर्ड 2003 में सबसे पहले बनाया था. इसके बाद 2003-04, 2006-07 और 2007 में उन्‍होंने ये कारनामा किया.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...