दिल्ली सहित उत्तर भारत के कई हिस्सों में स्मोग के चलते लोगों का बुरा हाल है. इस बुरे हाल पर हर कोई हताश है और सरकार भी जनता को किसी भी तरह से राहत देने में नाकामयाब नजर आ रही है.

ऐसे में भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने एक वीडियो मैसेज के जरिए दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण पर लगाम लगाने के लिए देशवासियों से अपील की है कि वह खुद इस प्रदूषण पर रोकथाम करने की दिशा में आगे बढ़ें.

विराट कोहली ने इंस्टाग्राम पर हैशटैग 'मुझे फर्क पड़ता है' के साथ एक वीडियो शेयर किया है.

A post shared by Virat Kohli (@virat.kohli) on

कोहली ने इस वीडियो में कहा है कि आप सभी जानते हैं कि दिल्‍ली में प्रदूषण का क्‍या हाल है. मैं आप सब से बस यही कहना चाहता हूं कि आज सब लोग दिल्‍ली के प्रदूषण पर बात कर रहे हैं और उसपर लगातार बहस कर रहे हैं, लेकिन क्या किसी ने इससे निपटने के बारे में सोचा है, किसी ने सोचा है कि इससे बचने के लिए क्‍या उपाय करना चाहिए. उन्होंने आगे कहा कि अगर हमें प्रदूषण के खिलाफ मैच जीतना है तो सबको साथ मिलकर खेलना होगा, क्‍योंकि प्रदूषण को कम करना हम सब की जिम्‍मेदारी है.

इस वीडियो उन्होंने दिल्‍लीवालों से अपील की है कि वे आने जाने के लिए सार्वजनिक वाहनों का इस्‍तेमाल करें ताकि प्रदूषण पर रोकथाम की जा सके. कोहली ने कहा, मैं आप सभी लोगों से आग्रह करता हूं कि जितना हो सके बस, मेट्रो और कैब का इस्‍तेमाल करें और कार शेयरिंग करें. अगर आप हफ्ते में एक दिन भी ऐसा करते हैं तो इससे काफी फर्क पड़ेगा, क्‍योंकि हर छोटे एक्‍शन से भी फर्क पड़ता है.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...