वनडे क्रिकेट के इतिहास में कई रिकॉर्ड्स बने हैं. इनमें से एक है शून्य पर आउट नहीं होने का. वनडे मैचों में कुछ ऐसे भी बल्लेबाज है, जो अपने पूरे करियर में कभी भी शून्य पर आउट नहीं हुए. इनमें एक भारतीय खिलाड़ी भी है जो कभी शून्य पर आउट नहीं हुआ. भारत का यह खिलाड़ी 1983 विश्वकप विजेता टीम का हिस्सा भी रह चुका है.

जी हां, इस क्रिकेटर का नाम है यशपाल शर्मा. 11 अगस्त 1954 को लुधियाना में जन्में इस खिलाड़ी ने 1978 में पाकिस्तान के खिलाफ अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू किया था. यशपाल 1983 में वर्ल्ड कप विजेता भारतीय टीम के सदस्य भी रहे हैं. वनडे में उन्हें सात साल तक कोई भी गेंदबाज शून्य पर आउट नहीं कर सका.

मध्यक्रम के बल्लेबाज यशपाल शर्मा ने 42 एकदिवसीय मैचों की 40 पारियों में 63.02 की स्ट्राइक रेट के साथ 883 रन बनाए. इस विकेटकीपर-बल्लेबाज का सर्वश्रेष्ठ स्कोर 89 रन रहा है. उन्होंने इसके साथ ही 4 अर्धशतक भी जड़े हैं.

बात अगर टेस्ट मैच की करें तो यशपाल शर्मा ने 37 मैचों की 59 पारियों में दो शतक और 9 अर्धशतक की मदद से 1606 रन बनाए हैं. वह अपने करियर में 6 छक्के भी लगा चुके हैं. टेस्ट में उनका बेस्ट 140 रहा है.

इसके अलावा वह अंतर्राष्ट्रीय मैचों में 2 विकेट भी ले चुके हैं. इस खिलाड़ी ने 160 फर्स्ट क्लास मैचों में 8933 रन बनाने के साथ दोहरा शतक भी जड़ा है. यशपाल शर्मा ने इंग्लैंड के खिलाफ चंडीगढ़ में 27 जनवरी 1985 को आखिरी अंतर्राष्ट्रीय मैच खेला था. हालांकि वह 1993 तक प्रथम श्रेणी क्रिकेट खेलते रहे.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...