खिलाड़ियों और फिल्मों का रिश्ता बहुत पुराना है. कभी यह रिश्ता दोस्ती का होता है तो कभी प्रेम संबंध तो कभी बात शादी तक पहुंच जाती है. रिश्ता चाहे जो भी हो, खिलाड़ी और फिल्मी सितारे दोनों ही सुर्खियां बटोरते हैं. खिलाड़ियों का ये रिश्ता केवल फिल्मी सितारों तक ही सिमित नहीं रहा बल्कि बड़े पर्दे तक पहुंच गया.

पिछले दशक से कुछ खिलाड़ियों ने बड़ी स्क्रीन पर अपनी अभिनय क्षमता का प्रदर्शन किया है. कपिल देव से सचिन तेंदुलकर तक बहुत सारे भारतीय सुपरस्टार फिल्मों में काम करते दिखे हैं. कई खिलाड़ी ऐसे हैं, जिन्‍होंने क्रिकेट की अपनी लोकप्रियता को फिल्‍मी दुनिया में बड़ी उम्‍मीद के साथ भुनाने की कोशिश की, लेकिन इनके हाथ नाकामी ही आई.

बेशक इन खिलाड़ियों ने अपने प्रतिभा से लाखों क्रिकेट प्रेमियों को अपना प्रशंसक बनाया, लेकिन फिल्‍म पर्दे पर इनका जादू नहीं चल सका. इन खिलाड़ि‍यों में भारतीय टीम के सितारा खिलाड़ी रहे सुनील गावस्‍कर, संदीप पाटिल, अजय जडेजा और विनोद कांबली जैसे खिलाड़ी प्रमुख हैं. आइए नजर डालते हैं क्रिकेट से फिल्‍मी दुनिया में प्रवेश करने वाले इन खिलाड़ि‍यों के सफर पर.

सलीम दुर्रानी

सलीम दुर्रानी दर्शकों की डिमांड पर छक्‍के लगाने के लिए जाने जाते थे. वे ऐसे पहले भारतीय क्रिकेटर थे जिन्होंने क्रिकेट से बौलीवुड की ओर रुख किया. साल 1973 में रिलीज हुई फिल्म ‘चरित्र’ में वह परवीन बौबी के साथ लीड रोल में नजर आए थे.

सचिन तेंदुलकर

मास्टर बलास्टर सचिन तेंदुलकर ने अपनी ही जिंदगी पर बन रही फीचर फिल्म ‘सचिन : अ बीलियन ड्रीम्स’ से फिल्म इंडस्ट्री में अपना डेब्यू किया. फिल्म में सचिन के क्रिकेट करियर और जिंदगी से जुड़े अनछुए पहलूओं के बारे में दिखाया गया.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...