सपने तो हर कोई देखता है, लेकिन सपने पूरे सिर्फ उन्हीं के होते हैं जो उन सपनों के पीछे दौड़ता है. हैदराबाद के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज का सपना भी उस वक्त पूरा हो गया जब उन्हें न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले जाने वाली टी-20 सीरीज में इंडियन क्रिकेट टीम का हिस्सा बनाया गया.

रिक्शा चालक के बेटे सिराज अब कप्तान विराट कोहली की टीम का हिस्सा हैं और वे बुधवार के मैच के लिए काफी उत्साहित भी हैं. सिराज का नाम तो अब लगभग हर क्रिकेट प्रेमी जान चुका है, लेकिन कोई ये नहीं जानता कि उनको टीम इंडिया तक लाने में दिग्गज तेज गेंदबाज आशीष नेहरा ने बहुत ही अहम रोल निभाया है. ये बात खुद सिराज कहते हैं.

सिराज ने खुद अपनी सफलता का श्रेय आशीष नेहरा को दिया है. एक इंटरव्यू के मुताबिक सिराज ने बताया है कि उनकी सफलता के पीछे नेहरा का बहुत बड़ा हाथ है. उन्होंने कहा, ‘मैंने आईपीएल-2017 में सनराइजर्स हैदराबाद टीम में आशीष नेहरा के साथ खेला था. उन्होंने मुझे नेट सेशन के दौरान बहुत ही खास टिप्स दिए. उन टिप्स की बदौलत मैंने अपने खेल को काफी बेहतर किया.’

सिराज ने आशीष नेहरा द्वारा दी गई टिप्स के बारे में बात करते हुए कहा, ‘उन्होंने मुझे कभी भी ऐसा महसूस नहीं होने दिया कि वो बड़े खिलाड़ी हैं और टीम इंडिया के लिए 20 सालों से खेल रहे हैं. उन्होंने मुझे छोटे भाई की तरह सब कुछ सिखाया.

उन्होंने ही मुझे सिखाया कि बल्लेबाज को अपनी ट्रिक से कैसे बेवकूफ बनाया जा सकता है.’ सिराज ने नेहरा की बातों को याद करते हुए यह भी बताया कि किस तरह से नेहरा ने उन्हें बल्लेबाज के फुटवर्क पर ध्यान देने को कहा था.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...