कल्पनाशील नाट्यकार और निर्देशक विनय शर्मा की चर्चित नाट्य प्रस्तुति ‘यहां’ का आनंद देश के कई शहरों के बाद अब आप दिल्ली में उठा सकते हैं. आगामी 9 अक्टूबर को नई दिल्ली के इंडिया हैबिटेट सेंटर में शाम 7 बजे से इस अदभुत नाट्य कृति का मंचन किया जाएगा.

‘यहां’ का निर्माण कोलकाता की जानीमानी नाट्य संस्था ‘पदातिक’, जिसने प्रयोगात्मक नाट्य प्रस्तुतियों से नाट्य प्रेमियों के दिलों में अपनी अलग पहचान बनाई है और रंग परंपरा को समृद्ध किया है, ने किया है.

‘यहां’ अनुपम और अदभुत इसलिए भी है क्योंकि इस नाटक में विनय शर्मा ने बिना किसी कथा सूत्र या स्टोरी लाइन के विशुद्ध वैसक्तिक अनुभूतियों को मंच पर चित्रित करने का नया प्रयोग किया है. अनूभूतियों की अभिव्यक्ति कितनी कठिन होती है यह सहज ही समझा जा सकता है. लेकिन इस कठिन काम को बड़ी सहजता से अंजाम दिया है ‘पदातिक’ की दो अत्यंत सशक्त अभिनेत्रियों संचयिता भट्टाचार्य और अनुभा फतेहपुरिया ने, जिन्होंने एब्सट्रैक्ट यानि अर्मूत अनुभूतियों को अपने अभिनय में समूर्त कर दिया है.

‘यहां’ का प्रारंभ दो महिलाओं से होता है, जो जुड़वा आत्माएं हैं, जो समय काल विहीन अंतरिक्ष में हैं और अपनी अपनी समझ से चीजों को देखती समझती हैं. फिर  वे एक दूसरे के जीवन में प्रवेश करती हैं. उनकी अनुभूतियां कहीं यर्थाथवादी हैं तो कहीं प्रतीकात्मक.

बिना किसी कथा सूत्र के डेढ़ घंटे तक दर्शकों को सम्मोहन में बांधे रखना मुश्किल काम है जिसे सहजता से अंजाम दिया है विनय शर्मा के निर्देशन में संचयिता भट्टाचार्य और अनुभा फतेहपुरिया ने.

अगर आप भी इस सम्मोहन को साक्षात देखना चाहते हैं तो 9 अक्टूबर को शाम 7 बजे इंडिया हैबिटेट सेंटर पहुंचना न भूलें.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...