भोपाल के चूनाभट्टी इलाके में स्थित काली मंदिर में बीते दिनों एक दिलचस्प हवन हुआ जिसका मकसद था जातिगत आरक्षण को हटाना , इस बाबत 5 बड़े बड़े हवन कुंड बनाए गए थे. हवन की खास बात यह थी कि इसमें वे आहुतियां दी गईं जिनका जिक्र धर्म ग्रन्थों में नहीं है लेकिन संविधान में है. 51 पंडितों ने इस हवन को पूरे धार्मिक विधि विधान और मंत्रोच्चारण से कराया जिसमें मौजूद लोग आरक्षणाय स्वाहा और आरक्षण विनाशाय स्वाहा बोलते आहुतियां देते नजर आए.

इस अनूठे हवन यज्ञ का आयोजन ब्रह्म समागम जनकल्याण समिति के बैनर तले हुआ जिसमें बड़ी तादाद में ब्राह्मण नौजवान मौजूद थे. हवन के मुख्य देवी देवता मां बगुला मुखी और बटुक भैरव हनुमान थे जिन्हें खुश करने हवन के दौरान एक क्विंटल हवन सामग्री फूंकी गई. हवन सामग्री भी एसी थी जिसका उल्लेख किसी धार्मिक किताब में नहीं है मसलन लाल मिर्च, काली मिर्च, नमक,  नीम की पत्तियां, सरसों, लाल बट्ट का तेल और खास किस्म की जड़ी बूटियां.

हवन के बाद ब्राह्मण युवकों ने शंख बजाकर भी अपनी मांग ऊपर आसमान में कहीं रहने बाले भगवान तक पहुंचाई और काले गुब्बारे भी उड़ाए. आरक्षण को यज्ञ हवन के जरिये भगाने का ख्वाब देख रहे इन ब्राह्मण युवाओं के हाथों में कुछ तख्तियां भी थीं जिससे बात नीचे के देवी देवताओं को भी समझ आए. इन तख्तियों पर आरक्षण हटाओ, देश बचाओ और प्रतिभाओं के सम्मान में ब्रह्म समागम मैदान में जैसे नारे लिखे हुये थे.

कार्यक्रम में मौजूद एक पदाधिकारी धर्मेंद्र शर्मा का कहना था कि यह यज्ञ देश और प्रदेश के राजनेताओं की सद्बुद्धि के लिए है, ताकि वे देश से आरक्षण को पूरी तरह खत्म करें. यानि बात ऊपर और नीचे दोनों लोकों के देवी देवताओं को समझाई जाएगी कि आरक्षण के चलते नीच, पतित, दास और पापी करार दिये गए शूद्र यानि दलित नाकाबिल होते हुये भी मलाईदार सरकारी नौकरियां गप्प कर जाते हैं और सबसे ऊंची जाति बाले हम ब्राह्मण अभी भी घंटे घड़ियाल बजाकर जैसे तैसे पेट पाल रहे हैं.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...