ढलती जवानी में लाखों रुपए खर्च कर के अपना मेकओवर करवाने वाली महिलाओं की तरह ही मंदिरों का मेकओवर करवाने का चलन आजकल जोरों पर है. मुंबई शहर के  सब से पुराने मंदिरों में एक ढाकलेश्वर मंदिर के निवासी महादेव भी मेकओवर करवा कर माडर्न भगवानों की जमात में शामिल हो चुके हैं. हम किसी से कम नहीं की तर्ज पर यह मेकओवर 10-20 लाख रुपए का नहीं पूरे 2 करोड़ रुपए का करवाया गया है.

ध्यान रहे 174 साल पुराने ढाकलेश्वर महादेव का और उन के निवास स्थान का मेकओवर आईएसओ 9001-2000 की गाइडलाइंस के तहत किया गया है ताकि मंदिर में हाई प्रोफेशनल स्टैंडर्ड अपनाए जा सकें. भगवान का स्टैंडर्ड मेंटेन करने में कमर कस चुके मंदिर ट्रस्ट के जनरल मैनेजर चंचल चौधरी ने बताया कि मंदिर के मेकओवर में करीब 2 करोड़ रुपए खर्च किए गए हैं.

सबकुछ भगवान की मर्जी

आखिर सर्व शक्तिमान भगवान को भी माडर्न जमाने के चलन के हिसाब से अपने निवासस्थान के लिए आईएसओ सर्टिफिकेट की जरूरत पड़ ही गई. इसलिए शायद सब बातों में भगवान की मर्जी को मानने वाले भक्तों को इस बार भी भगवान ने अपनी मर्जी बता दी होगी. हर साल अपने आलीशान भवनों में कुछ नया करवाने वाले भक्तों के सामने भगवान महादेव को 174 साल पुराना मंदिर बेकार लगने लगा होगा और भगवान भी अपने 174 साल पुराने निवास में रहतेरहते ऊब गए होंगे सो मंदिर में स्टैंडर्ड का बदलाव चाहते होंगे.

नए पैटर्न और डिजाइन की चाहत रखने वाले भक्तों की बातें सुनसुन कर भगवान का मन भी नए डिजाइन और सुंदर साजसज्जा वाले मंदिर में रहने का हो आया हो इसलिए उन्होंने डिजाइनर पैटर्न से सुसज्जित मंदिर बनवाने की अपनी इच्छा अपने भक्तगणों को बता दी होगी.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...