रविवार का दिन था. मुद्दत के बाद सभी भाईबहन अमृतसर में रहने वाली अपनी बड़ी बहन इंदरजीत कौर के घर जमा हुए थे. इंदरजीत कौर के 6 भाईबहन थे. सब से बड़ी जगजीत कौर थीं, जिन की मृत्यु काफी अरसा पहले ही हो चुकी थी. दूसरे नंबर पर स्वयं 68 वर्षीय इंदरजीत कौर थीं. भाईबहनों में सब से छोटा था कंवलजीत सिंह, जो अपने बीवीबच्चों के साथ दिल्ली में रहता था.

इंदरजीत के घर पर इन सभी भाईबहनों का जमावड़ा कंवलजीत सिंह के दिल्ली से अमृतसर आने की खुशी में हुआ था. चूंकि परिवार के सभी लोग काफी दिनों बाद मिले थे, इसलिए मिल कर बहुत खुश थे.

इस भागमभाग की जिंदगी में कहां किसी को किसी से मिलने की फुरसत मिलती है. सभी भाईबहन अधेड़ आयु के थे और इस उम्र में भी वे अपने बचपन की खुशियों से यूं वंचित नहीं रहना चाहते थे. सो सब ने मिल कर खूब हंसीमजाक कर बचपन की यादें ताजा कीं.

अगले महीने आने वाले रक्षाबंधन की बात चल रही थी कि यह त्यौहार कहां और किस के घर मनाया जाए. इस मुद्दे पर सभी ने अपनीअपनी राय पेश की. अंत में तय हुआ था कि रक्षा बंधन पर सभी बहनभाई कंवलजीत के घर दिल्ली जाएंगे और इसी बहाने दिल्ली भी घूम लेंगे. यह बात 20 जुलाई, 2018 की है. इस के अगले दिन 21 जुलाई को सभी लोग अपनेअपने घर चले गए.

करीब 50 वर्ष पूर्व इंदरजीत की शादी जोगिंदर के साथ हुई थी. इस दंपति की कोई संतान नहीं थी. उन के पति जोगिंदर सिंह की मृत्यु को भी काफी दिन गुजर चुके थे. इंदरजीत कौर बचपन से ही नेत्रहीन थीं. पर अपनी कार्यकुशलता और बुद्धि के बल पर उन्होंने अपने आप को कभी किसी का मोहताज नहीं बनने दिया था.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...