कहते हैं कि मां का आंचल किसी नवजात के लिए सब से महफूज जगह होती है और अगर कोई उसी आंचल में सुकून से दूध पीते किसी 12 दिन के बच्चे को जबरदस्ती खींच कर ले जाए और मार डाले तो उस मां पर क्या बीतेगी, यह सोच कर ही बदन में सिहरन पैदा हो जाती है. और अगर यह कांड कोई गुस्साया बंदर करे तो?

जी हां, ऐसा ही हुआ है. दरअसल, पूरे देश की तरह उत्तर प्रदेश की 'ताज नगरी' आगरा में भी बंदरों ने आतंक मचा रखा है. वहां पर लोगों के हाथों से खानेपीने का सामान छीन कर बंदरों के भागने की घटनाएं रोज होती हैं. कभीकभार तो बंदर इतने ज्यादा मस्तीखोर हो जाते हैं कि बाहर छत पर सूख रहे कपड़ों को भी फाड़ डालते हैं. ज्यादातर लोग उन्हें डंडे का डर दिखा कर भगा देते हैं पर उन का कोई स्थायी इलाज नहीं ढूंढ़ते हैं.

लेकिन इस बार तो हद ही हो गई. सोमवार, 12 नवंबर, 2018 को आगरा में एक बंदर ने 12 दिन के नवजात बच्चे को अपना दूध पिला रही एक मां से छीन लिया और उसे मार डाला.

पुलिस ने बताया कि आगरा के रुनकता इलाके में कछारा ठोक कॉलोनी में योगेश का घर है जो एक ऑटोरिक्शा ड्राइवर हैं. उस की नेहा से 2 साल पहले शादी हुई थी और उन दोनों के घर में 12 दिन पहले ही एक बेटे ने जन्म लिया था.

नेहा सोमवार की रात को अपने उस बच्चे आरुष उर्फ सनी को दूध पिला रही थी. योगेश ने बताया कि घर का दरवाजा खुला था. तभी एक बंदर अचानक घर के अंदर घुस आया. बच्चे को दूध पिलाने में मगन नेहा कुछ समझ पाती इस से पहले ही बंदर ने आरुष को उठा लिया और बाहर की ओर भागा.
नेहा भी चिल्लाती हुई उस बंदर के पीछे भागी. बंदर भाग कर पड़ोसी की छत पर चढ़ गया और बच्चे को पटकने लगा.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...