रोजमर्रा के आम जीवन में त्योहार सुखद परिवर्तन लाते हैं. आने वाले त्योहार को सोच कर ही मन में हर्षोल्लास तथा स्फूर्ति का संचार होने लगता है. परंपराओं व संस्कारों से घिरा हर त्योहार समाज और राष्ट्र के लिए कोई न कोई संदेश देता है, जैसे विजयदशमी असत्य पर सत्य की विजय का संदेश देता है, रक्षाबंधन का पावन पर्व भाईबहन के प्रेम और भाई का बहन की आजीवन रक्षा करने के संकल्प को याद करता है, ईद भाईचारे का संदेश देती है, रंगों का त्योहार होली हमें संदेश देता है कि हम आपसी कटुता व वैमनस्य को भूल कर अपने शत्रुओं से भी प्रेम करें और क्रिसमस संसार से अपराधों के अंधकार को दूर करने का संदेश देता है.

त्योहार का विचार मन में आते ही उत्सव का सा माहौल छा जाता है. किसी धर्म विशेष से जोड़ कर नहीं, बल्कि त्योहार को एक खुशी के रूप में मनाए जाने से सामाजिक एकता बढ़ती है. क्यों न ऐसे प्रयास किए जाएं जिन से त्योहारों का पर्याय केवल धूमधाम और प्रसन्नता हो, न कि धर्म की परिछाया.

सामुदायिक त्योहारों से रंगा विश्व :

विश्व में कई जगह त्योहारों को धर्म से अलग कर, सामुदायिक तरीके से मनाने का रिवाज है. ब्राजील का कार्निवल जहां अनगिनत सजेधजे लोग सड़कों पर नाचतेगाते चलते हुए परेड निकालते हैं. स्पेन के ला टोमाटीना फैस्टिवल में सैकड़ों की आबादी में लोग एकदूसरे पर टमाटरों से वार कर खेलते हैं. कनाडा का हैलोवीन जिस में बच्चे आड़ेटेढ़े रूप धर कर घरघर जा कर ट्रिक या ट्रीट कहते हैं तो घर वाले उन्हें कुछ खाने के पकवान, चौकलेट आदि दे देते हैं वरना बच्चे दरवाजे पर खड़े हो, कुछ करतब दिखाते रहते हैं. आजकल तो बड़े भी भूतभूतनीचुड़ैल आदि बन हैलोवीन पार्टियां करते हैं. दक्षिण कोरिया में आयोजित मड फैस्टिवल में भाग लेने वाले सभी लोग कीचड़ में खेलते हैं. अमेरिका की थैंक्सगिविंग जहां सभी पारिवारिक सदस्य व मित्र किसी एक के घर पर एकत्रित होते हैं और साथ मिल कर भोजन करते हैं खासतौर पर अमेरिकी चिडि़या ‘टर्की’ का पकवान. लंदन में नौटिंगहिल कार्निवल, जो कि ब्राजील के कार्निवल की तरह का होता है, जहां सजेधजे लोग सड़कों पर नाचतेगाते हुए परेड निकालते हैं. थाईलैंड में सोंगक्रान के दौरान लोग पानी के गुब्बारों और फौआरों से खेलते हैं इत्यादि.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...