जन स्वास्थ्य विभाग पूर्वी दिल्ली नगरनिगम की तरफ से लगा एक बोर्ड स्वच्छ भारत अभियान को मुंह चिढ़ाता नजर आ रहा है. लक्ष्मी नगर मैट्रो स्टेशन से यह होर्डिंग आप को दिख जाएगा. इस होर्डिंग पर डेंगू, चिकनगुनिया और मलेरिया से कैसे बचें, के बारे में समझाया गया है. मगर जन स्वास्थ्य विभाग को शायद यह नहीं दिख रहा है कि पूर्वी दिल्ली में इन दिनों गंदगी का अंबार पसरा हुआ है और महामारी की आशंका जताई जा रही है.

दरअसल, पूर्वी दिल्ली नगर निगम सफाईकर्मी इन दिनों हड़ताल पर हैं और केंद्र तथा दिल्ली सरकार दोनों ही एकदूसरे पर दोषारोपण करने में लगी हुई हैं. कौन सही है  और कौन गलत यह तो बाद की बात है पर लोगों के स्वास्थ्य पर इस गंदगी से जो दुष्प्रभाव पड़ रहा है उस पर किसी का भी ध्यान नहीं जा रहा है. अगर हालात ऐसे ही रहे तो किसी महामारी की आशंका को नहीं टाला जा सकता.

बीमार राजधानी

पूर्वी दिल्ली के ज्यादातर इलाके वैसे भी सही तरीके से नहीं बसे हैं. ज्यादातर इलाकों में कीड़ेमकोड़ों की तरह आदमी रेंगते नजर आते हैं. हर तरफ आड़ीतिरछी दुकानों की भरमार है. संकरी गलियों और खुले नालों में घरों के दरवाजे खुलते हैं. यहां गलियों में पानी भरा रहता है. प्लास्टिक और गंदगी चारों तरफ बिखरी पड़ी है ऐसे में यह  होर्डिंग देख कर लगता है कि वाकई में जन स्वास्थ्य विभाग और सरकार लोगों के बारे में चिंता कर रही है, जनता को जागरूक कर रही है. सरकार अंधेरे में नहीं बल्कि उजाले में तीर चला रही है और जनता सबकुछ देखसुन रही है, समझ रही है, पर कर कुछ नहीं पा रही है.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...