अगर आप की आवाज में कुछ खास है और आप में अलग कैरियर बनाने का जज्बा है तो आप की आवाज आप को नौकरी, पैसा और शोहरत दिला सकती है. इस के लिए आप को बनना होगा डबिंग आर्टिस्ट. इसे वौइस आर्टिस्ट या वौइस ओवर आर्टिस्ट भी कहते हैं. इस कैरियर के जरिए आप अच्छी कमाई के साथसाथ मनोरंजन की दुनिया में अपना नाम और खासा मुकाम भी हासिल कर सकते हैं. वैसे तो फिल्मों में हीरोहीरोइन अपने डायलौग अपनी ही आवाज में डब करते हैं, लेकिन कई बार भाषाई समस्या के कारण वे अपनी आवाज में डब नहीं कर पाते. लिहाजा, ऐसे में डबिंग आर्टिस्ट की सेवाएं ली जाती हैं.

श्रीदेवी से ले कर कैटरीना कैफ तक अपने कैरियर की शुरुआत में हिंदी न बोल पाने के कारण अपने डायलौग डबिंग आर्टिस्ट से ही डब कराते थे. ऐसे में इस कैरियर के जरिए आप भी किसी दिन इन की या इन जैसी बड़ी हस्तियों की आवाज बन सकते हैं.

अभिनेता विवेक ओबेराय ऐक्टर बनने से पहले यही काम किया करते थे. वे रेडियो नाटकों और रेडियो स्पौट के लिए अपनी आवाज देते थे. करीब 6 साल तक उन्होंने बतौर वौइस आर्टिस्ट काम किया. कम लोगों को पता होगा कि राम गोपाल वर्मा की फिल्म ‘सत्या’ के इंगलिश वर्जन के लिए फिल्म के हीरो जे डी चक्रवर्ती के लिए विवेक ने ही डब किया था. शायद इसी रास्ते उन्हें राम गोपाल वर्मा की फिल्म ‘कंपनी’ में चंदू का कालजयी किरदार मिला हो. इस लिहाज से कह सकते हैं कि डबिंग आर्टिस्ट के इस काम ने तो विवेक ओबेराय के लिए सुपर स्टार बनने का रास्ता खोल दिया. विवेक की तरह कई किशोर इस राह में कैरियर बना रहे हैं.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...