इस बार राखी के मौके पर बिहार के नालंदा जिला के राजगीर प्रखंड के भाई एक नई मिसाल कायम करने की जुगत में लगे हुए हैं. वह अपनी बहनों को अनोखा तोहफा देने की तैयारी कर रहे हैं. राखी के धागों के बंधन में बंध कर हर भाई सदियों से अपनी बहन की हिफाजत की कसमें खाते रहे हैं, पर राजगीर के भाई अपनी बहन की इज्जत को बचाने के लिए अपने-अपने घरों में शौचालय बना कर बहनों को गिफ्ट करेंगे.

नालंदा जिला प्रशासन भाईयों की इस सोच को जमीन पर उतारने की कवायद में पूरी गंभीरता से लग गया है. लोहिया स्वच्छता अभियान के तहत राजगीर के गांवों में कम से कम 10 हजार शौचालय बनाने का लक्ष्य तय किया गया है. जिला प्रशासन ने शौचालय योजना से लोगों की भावनाओं को जोड़ दिया है. डीडीसी कुंदन कुमार कहते हैं कि इससे शौचालय मुहिम को खासी कामयाबी मिल सकेगी. राखी के त्योहार के मौके पर पहली बार इस तरह की पहल की जा रही है. इसकी कामयाबी के बाद बाकी प्रखंडों में भी पर्व-त्यौहारों से शौचालय योजना को जोड़ा जाएगा.

फिलहाल नालंदा में 9 फीसदी घरों में ही शौचालय हैं. शौचालय मुहिम में तेजी लाने के लिए इस बार पहली बार राखी के त्योहार से जोड़ा गया है. समूचे प्रखंड में यह प्रचार किया जा रहा है कि इस साल राखी के त्यौहार के अवसर पर हर भाई अपनी बहनों को उपहार में शौचालय दें. बहनें घर की इज्जत होती हैं और उसे शौच करने के लिए बाहर क्यों जाना पड़ता है? क्या कोई भाई चाहेगा कि उनकी बहनों की इज्जत के साथ खिलवाड़ हो? इसलिए हर भाई अपने घरों में शौचालय बनवा कर अपनी बहनों को अनोखा तोहफा दें. प्रशासन की इस मुहिम को भाईयों का पूरा साथ भी मिला है. राजगीर के रहने वाले किसान उमेश प्रसाद कहते हैं कि बहनों के लिए इससे बड़ा तोहफा क्या होगा कि उन्हें अब शौच के लि घर से बाहर नहीं जाना पड़ेगा. जब सारी दुनिया गहरी नींद में डूबी रहती है, उस समय मां-बहनें जाग जाती हैं और शौच के लिए घरों से निकल जाती हैं. इसका फायदा उठा कर लफंगे और बदमाश छेड़खानी और बलात्कार की वारदातों को आसानी से अंजाम देते रहे हैं.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...