मंदिर की सीढि़यों पर बैठे हुए, टे्न में घूमते हुए, रैड लाइट पर भीख मांगते हुए तो आप ने भिखारियों को देखा ही होगा, जिन्हें देख कर आप सोचते होंगे कि इन की मुश्किल से महीने की 1000 रुपए कमाई होती होगी और आप उन पर तरस खा कर उन की झोली मे कुछ पैसा गिरा देते होंगे. लेकिन आज समय बिलकुल बदल गया है. आज जमाना आ गया है अमीर भिखारियों का, जिस ने हमारे दिमाग में बनी भिखारियों की इमेज को धूमिल कर दिया है.

48.98 लाख प्रतिमाह कमाने वाला भिखारी

अगर भिखारी 4-5 हजार रुपए महीने का कमाते तो फिर भी सोचा जाता कि वे ज्यादा कमाई करने के चक्कर में पौश कालोनियों के आसपास या फिर 24×7 काम करते हैं. लेकिन एक भिखारी के लिए प्रतिमाह 48.98 लाख कमाना बहुत बड़ी बात है. लेकिन ये सच है. अभी हाल ही में दुबई नगरपालिका के निरीक्षकों ने अमीरात पुलिस के साथ मिल कर भिखारियों पर शिकंजा कसने के उद्देश्य से अभियान चलाया था, जिस के चलते 50-60 भिखारियों को पकड़ा गया, जिस में एक भिखारी 48.98 लाख प्रतिमाह कमाने वाला भी था. ये भिखारी वीजा के साथ दुबई में ऐंटर हुआ. इस देश में आने का मकसद यह था कि बहुत कम समय में अमीर बन सके.

वो इस के लिए जुमे की रोज मस्जिद के बाहर लाइन लगा कर खड़े हो जाते थे और मस्जिद में जाने वाले लोग उन की पैसों से भरपूर पेट पूजा करवाते थे. जिस से उन की मौजें ही मौजें हो रही थीं. देने वालों को क्या पता था कि वे उन के दिए पैसों से अमीर बन रहे हैं.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...