यमन देश कभी अपने मसालों और खनिजों की भरमार के लिए दुनियाभर में मशहूर था, लेकिन 5,31,000 वर्ग किलोमीटर में फैले इस देश से जो सनसनीखेज खबर आई है उस ने सब को शर्मसार कर दिया है. यमन एक मुसलिम बहुल देश है. वहां के उत्तरपश्चिमी प्रांत हज्जा के मीडी शहर में रावान नाम की एक 8 साल की मासूम बच्ची की कुछ दिन पहले शादी हुई थी. रावान के पति की उम्र 40 साल थी. उस 40 साला हट्टेकट्टे शौहर ने सुहागरात पर बेहद खौफनाक तरीके से उस के साथ बलात्कार किया, जिस से उस की मौत हो गई. औरतों के अधिकारों के लिए काम करने वाले एक शख्स ने एक समाचार एजेंसी को बताया कि शादी की रात सैक्स के दौरान बच्ची का बहुत खून बहा और उस के नाजुक अंग को नुकसान पहुंचा, जिस से उस की दर्दनाक मौत हो गई. वे लोग उसे क्लिनिक ले गए, पर तब तक बहुत देर हो चुकी थी.

इस से भी ज्यादा चौंकाने वाली बात यह है कि न तो रावान के घर वालों और न ही यमन के प्रशासन ने उस हत्यारे पर कोई कार्यवाही की, बल्कि लोकल प्रशासन और लोगों ने इस मामले पर परदा डालने की कोशिश की. वजह, मुसलिम देशों में न तो बाल विवाह अपराध?है और न ही बीवी के साथ बलात्कार करना गुनाह माना जाता है. वहां तो ऐसी खबरें छापने या दिखाने पर भी एक तरह से अघोषित बैन लगा हुआ है. वैसे, मामले के खुलासे के बाद कुछ लोगों ने दबी आवाज में इस वाकिए के खिलाफ आवाज उठाई है और हत्यारे पति को गिरफ्तार करने की मांग की है, पर कोई ठोस कार्यवाही होगी, इस में शक है. दरअसल, यमन के कबीलाई इलाकों में गरीबी के चलते लड़कियों की कम उम्र में शादी कर दी जाती है. एक सर्वे के मुताबिक, यमन की कुल औरतों में से एकचौथाई की शादी 15 साल की उम्र से पहले कर दी जाती है.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...