उत्तर प्रदेश में कानपुर देहात जिले के पुखरायां रेलवे स्टेशन के पास शनिवार-रविवार की भोर में जबकि ट्रेन यात्री नींद में थे, इंदौर से पटना सीधे जानेवाली इकलौती साप्ताहिक एक्सप्रेस गाड़ी इंदौर-पटना राजेंद्र नगर के भीषण हादसे का शिकार होने की जो रविवार की सुबह खबर आई, उसने अवकाश वाले दिन पर गोया दुख और शोक-संताप की एक चादर ही डाल दी. कहने की जरूरत नहीं कि साप्ताहिक एक्सप्रेस गाड़ी होने की वजह से जब यह इंदौर से चली थी, तब गाड़ी का हर डिब्बा मुसाफिरों से खचाखच भरा हुआ था. यहां तक कि यात्रियों की संख्या ज्यादा होने के चलते वातानुकूलित श्रेणी का इसमें एक अतिरिक्त डिब्बा लगाना पड़ा था. इसलिए भी इस भीषण दुर्घटना में मरने और घायल होने वालों की तादाद इतनी ज्यादा है.

गौरतलब है कि इंदौर से सीधे पटना जानेवाली राजेंद्र नगर एक्सप्रेस इकलौती रेलगाड़ी है, जो हर शनिवार को इंदौर से चलकर रविवार शाम पटना पहुंचती है. यही कारण है कि यूपी के पूर्वांचल और बिहार के विभिन्न जिलों के लोग इस ट्रेन से यात्रा करने को प्राथमिकता देते हैं. इंदौर और आसपास के औद्योगिक क्षेत्रों में यूपी के पूर्वांचल और बिहार के लोग बड़ी तादाद में चूंकि नौकरी करते हैं, सो वही आम तौर पर इस ट्रेन से सफर भी करते हैं.

हर मौसम में ही यात्रियों की काफी भीड़भाड़ वाली इस ट्रेन के 14 डिब्बे एक-दूसरे को जोरदार टक्कर देते हुए पटरी से उतरे, नतीजा यह हुआ कि शाम तक मरनेवालों की तादाद 115 से ज्यादा सामने आई, जबकि दो सौ से ज्यादा मुसाफिर घायल अवस्था में विभिन्न अस्पतालों में इलाज के लिए ले जाए गए, जिनमें आधे से ज्यादा की हालत गंभीर बताई गई है.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...