अभिनेता ब्रूस विलिस (बाएं) ने 60 की उम्र में तो प्लेबौय पत्रिका के मालिक ह्यूग हेफनर ने (दाएं) 86 वर्ष की उम्र में शादी कर बता दिया कि प्यार में उम्र की सीमाएं माने नहीं रखतीं. ब्रिटिश ऐक्ट्रैस जोआन कौलिंस को अपना प्यार खुद से उम्र में 32 साल छोटे परसी गिबसन में नजर आया तो उन्होंने परसी को अपना जीवनसाथी बनाने में देर नहीं की.  टीवी व फिल्मों की लोकप्रिय अभिनेत्री सुहासिनी मुले ने 60 साल की उम्र में औनलाइन माध्यम से अपना जीवनसाथी चुना

मातापिता की बात मान कर, अच्छे बच्चों की तरह उन की इच्छा का अनुसरण करते हुए शादी के बंधन में न बंध कर, ‘मुगल ए आजम’ फिल्म का गीत ‘जब प्यार किया तो डरना क्या...’ प्रेम का एक विद्रोही रूप सामने लाता है. ऐसा रूप जो किसी की नहीं सुनता. न परिवार की न समाज की. किसी की परवा किए बगैर वह, वह कर गुजरना चाहता है जो वह खुद चाहता है.

पर क्या ऐसा प्यार सिर्फ जवानी का जोश होता है? जी नहीं, इसी विषय पर जरा दूसरा गाना याद कीजिए - ‘न उम्र की सीमा हो, न जन्म का हो बंधन, जब प्यार करे कोई तो देखे केवल मन...’ हो सकता है ‘केवल मन’ थोड़ा फिल्मी अंदाज हो किंतु उम्र की सीमा को तोड़ कर प्यार और शादी के कई उदाहरण हैं.

हौलीवुड के अभिनेता ब्रूस विलिस ने 60 वर्ष की आुय में 35 वर्षीया मौडल एमा हेमिंग से विवाह किया. इंगलैंड की अभिनेत्री जोआन कौलिंस ने 81 वर्ष की उम्र में अपने से 32 वर्ष छोटे निर्माता परसी गिबसन से शादी की थी. विख्यात पत्रिका ‘प्लेबौय’ के मालिक ह्यूग हेफनर तब 86 वर्ष के थे जब उन्होंने अपने से 60 वर्ष कम, 26 वर्षीया हैरिस से शादी की. अमेरिकी अखबार जगत के बेताज बादशाह, रूपर्ट मर्डोक ने भी 84 वर्ष की उम्र में अपने चौथे विवाह की तैयारी में मौडल जेरी हाल, 59, को करीब 1 लाख पौंड की सगाई की अंगूठी भेंट की.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...