जरूरी नहीं कि आप के घर की आर्थिक स्थिति खराब ही हो या फिर आप के पेरैंट्स को पैसों की जरूरत हो, तभी आप कोई काम करें बल्कि खुद को आत्मनिर्भर व आत्मविश्वासी बनाने के लिए भी कुछ ऐसा करना चाहिए जिस से आप की अपनी पहचान बने व साथ ही आप का टैलेंट भी उभर कर आए.

इस का उदाहरण अभी हाल ही में अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा की बेटी साशा ओबामा ने वाशिंगटन के एक रैस्टोरैंट में गरमियों की छुट्टियों में कैशियर का काम कर के पेश किया. यहां तक कि उन्होंने वहां कर्मचारियों द्वारा पहनी जाने वाली ड्रैस के नियम को भी फौलो किया. जानीमानी हस्ती की बेटी होने के बावजूद वे ग्राहकों को और्डर सर्व करने में भी नहीं शरमाईं.

इस से लोगों तक यही संदेश पहुंचा कि चाहे आप का परिवार कितना भी मजबूत क्यों न हो, लेकिन फिर भी हर किशोर को अपनी अलग पहचान बनानी चाहिए. इस के लिए खाली समय में कोई छोटामोटा काम किया जा सकता है. इस से फायदा यह भी होता है कि जब कभी विपरीत परिस्थितियां आती हैं तब आप उन का मुकाबला करने में सक्षम होते हैं.

किशोरों के लिए पढ़ाई के साथसाथ 1-2 घंटे के काम ढेरों हैं, बस आप को सही राह चुनने की जरूरत है. आइए जानें कौनकौन से काम कर के आप घर बैठे पैसा कमा सकते हैं.

ट्यूशन, बैस्ट औप्शन

बच्चे कितने भी अच्छे स्कूल में पढ़ रहे हों उन्हें कौंसैप्ट को गहराई से समझने के लिए ट्यूटर की जरूरत पड़ती है और इस में भी कोई शक नहीं कि पेरैंट्स अपने बच्चों को अपने घर के नजदीकी ट्यूशन सैंटर में या ट्यूटर के पास ही भेजना पसंद करते हैं. ऐसे में आप जिस क्लास में पढ़ रहे हैं उस से छोटी क्लासेज के अपने आसपास के बच्चों को ट्यूशन पढ़ा कर घर बैठे अर्निंग कर सकते हैं. एक बार अगर मार्केट में आप की गुडविल बन गई फिर तो मौज ही मौज है. इस से जहां आप की विषयों पर पकड़ बेहतर बनेगी वहीं आप आत्मनिर्भर भी बनेंगे.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...