देश में डाक्टरी, इंजीनियरिंग व मैनेजमैंट की धमक के बावजूद कम्बाइंड ग्रैजुएट लैवल ऐग्जाम (सीजीएल) के आकर्षण का आलम यह है कि इस में हर साल छात्रों की भारी भीड़ उमड़ती है. इस परीक्षा के जरिए असिस्टैंट इंस्पैक्टर, डिवीजनल अकाउंटैंट और कंपाइलर आदि पदों पर नियुक्ति की जाती है. सामान्यत: मार्च के अंत या अप्रैल के शुरुआती दिनों में इस का नोटिफिकेशन जारी किया जाता है. इस के बाद तैयारियों व परीक्षा का दौर शुरू हो जाता है. इस में आवेदन प्रक्रिया औनलाइन होती है. रजिस्ट्रेशन 2 चरणों में होता है.

स्नातक के बाद मिलता है अवसर

सीजीएल परीक्षा में वही अभ्यर्थी बैठ सकते हैं जिन्होंने किसी मान्यताप्राप्त विश्वविद्यालय या महाविद्यालय से स्नातक किया हो. अर्थशास्त्र, सांख्यिकी या गणित विषय के साथ स्नातक करने वाले छात्रों को प्रमुखता दी जाती है. इस में आयु सीमा का भी प्रावधान है. अभ्यर्थी की आयु 18 से 30 वर्ष के बीच होनी चाहिए. उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे पदवार योग्यता और उम्र सीमा जांच लें.

सावधानीपूर्वक करें रजिस्ट्रेशन

इस में आवेदन प्रक्रिया औनलाइन होने के कारण अभ्यर्थियों को रजिस्ट्रेशन में सावधानी बरतनी होगी. सब से पहले उन्हें अपना फोटो, हस्ताक्षर व अन्य जरूरी प्रमाणपत्र स्कैन करने होंगे. यह ध्यान रखें कि इस स्कैन फाइल का साइज कम ही रहे. साथ ही उन्हें आवेदन करते समय इस बात का भी ध्यान रखना होगा कि कोई गलत विवरण न दिया जाए अन्यथा एक बार सबमिट हो जाने के बाद उसे ठीक करना संभव नहीं होगा.

4 चरणों पर दारोमदार

यह परीक्षा 4 चरणों में संपन्न होती है. अभ्यर्थी को पहले चरण में सफल होने के बाद दूसरे चरण में बैठने की अनुमति मिलती है. इस में परीक्षा कंप्यूटर बेस्ड टैस्ट (सीबीटी) के रूप में होती है. सीजीएल की लिखित परीक्षा 200 अंकों की होती है तथा इस के 4 चरण होते हैं. प्रत्येक सैक्शन में 25-25 प्रश्न (कुल 100 प्रश्न) पूछे जाते हैं तथा इन के लिए सवा घंटे का समय निर्धारित रहता है. प्रश्न औब्जैक्टिव टाइप के होते हैं तथा इन का माध्यम हिंदी व अंगरेजी होता है.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...