मोबाइल ऐप्स की दुनिया में ‘पोकेमौन गो’ नाम के नए मोबाइल गेम ने जिस तरह तहलका मचाया है उस से जाहिर है कि जैसेजैसे टैक्नोलौजी आगे बढ़ रही है, मोबाइल और कंप्यूटर पर खेले जाने वाले गेम्स का के्रज भी बढ़ता जा रहा है. स्मार्टफोन पर पिछले कुछ वर्षों में सबवे सर्फर, कैंडी क्रश, टैंपल रन और एंग्री बर्ड्स जैसे गेम्स छाए हुए थे, पर अब पोकेमौन गो के साथ यह दीवानगी और बढ़ती नजर आ रही है.

लेकिन जिस तरह तेज और पहेलीनुमा गेम्स की चाहत बढ़ रही है, उसी तरह इन गेम्स को बनाने वालों की मांग में भी इजाफा हो रहा है.

गेम्स डिजाइनिंग में कैरियर

कैरियर और जौब के लिहाज से कंप्यूटर मोबाइल गेम्स नौकरी देने वाला एक उम्दा क्षेत्र बन गया है. मोबाइल पर जैसेजैसे इनडोर के साथ आउटडोर गेम्स की चाहत बढ़ रही है, वैसेवैसे इन हाईटैक गेम्स को बनाने वालों के लिए रोजगार के अवसर भी बढ़ रहे हैं. खासतौर से स्मार्टफोन की संख्या बढ़ने के साथ जिस रफ्तार से मोबाइल गेम्स की मांग बढ़ी है, कहा जा सकता है कि मोबाइल गेम्स डैवलपिंग और डिजाइनिंग में भी नौकरी के बेशुमार मौके पैदा होंगे. मोबाइल गेमिंग की इस दुनिया में अलगअलग तरह के रोजगार हैं, इसलिए इन का चुनाव योग्यता के अलावा अपने रुझान के मुताबिक करना चाहिए. इस का आशय यह है कि अगर किसी का मन नई तरह की डिजाइनिंग में लगता है, तो उसे गेम डिजाइनर बनना चाहिए न कि एनिमेटर. इस फील्ड में सब से ज्यादा मांग ऐसे गेम डैवलपर्स की है, जिसे कंप्यूटर के क्षेत्र में जावा, C, C++, 2डी व 3डी गेम डैवलपिंग तकनीक की अच्छी जानकारी हो. गेमिंग की दुनिया में जो अलगअलग रोजगार उपलब्ध हैं, वे इस प्रकार हैं :

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...