नोटबंदी के दौर में उपजी कैश की कमी से निपटने के लिये गांव वस्तु विनिमय के पुराने दौर में वापस चले गये है जहां वस्तु के बदले वस्तु देनी होती थी. वस्तु विनिमय से किसान को नुकसान हो रहा है, क्योंकि उसकी उपज औनेपौने दामों पर बिक रही है. वस्तु विनिमय के इस सिद्वांत को नये युग के लोगों ने नहीं देखा होगा, ऐसे में वह समझ भी नहीं पा रहे होंगे कि वस्तु विनिमय क्या होता है?

वस्तु विनिमय में किसी वस्तु को खरीदने के लिये मुद्रा की जगह पर दूसरी वस्तु ही देनी होती है. गांव में चीनी, नमक, मसाले और जरूरत की दूसरी चीजों को खरीदने के लिये किसान धान को देता है. दुकानदार धान को नकद पैसे की तरह से लेता है. इसको ऐसे समझा जा सकता है जैसे चीनी की कीमत 40 रूपये किलो है और धान की कीमत 10 रूपये किलो तो एक किलो चीनी की खरीद के लिये किसान को 4 किलो धान देना पड़ रहा है.

परेशानी की बात यह है कि दुकानदार धान की कीमत बाजार मूल्य से कम लगाता है. ऐसे में दुकानदार को दोहरा मुनाफा हो रहा है. वह चीनी पर लाभ तो कमा ही रहा है कम कीमत पर धान लेकर भी उसपर अलग से मुनाफा पा रहा है. किसान का जो धान बाजार में 12 से 15 रूपये किलो बिक रहा है वह दुकानदार वस्तु विनिमय के रूप में 10 से 12 रूपये में ही खरीद रहा है. किसान बाजार में धान इसलिये नहीं बेच रहा, क्योंकि वहां आढतिया धान के बदले पुराने बंद हो चुके नोट दे रहा है या फिर धान लेकर एक दो माह के बाद पैसा देने की बात कर रहा है. ऐसे में किसान अपनी जरूरतों के लिये धान को देकर दूसरे सामान ले रहा है.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...