हर तरफ बहती बदलावों की बयार के बीच भारत में शादियों के आयोजनों में भी बदलाव दिख रहे हैं. शादी केवल पतिपत्नी के बंधन तक  सीमित नहीं रह गई है. शादियों के मौकों पर होने वाले आयोजनों की एक नई कारोबारी दुनिया बन गई है. अब शादियां किसी इवैंट सी हो गई हैं. वे दिन लद गए जब दुलहन के घर वाले शादी के आयोजन में पूरी तरह से व्यस्त नजर आते थे जबकि दूल्हा पक्ष वाले जेब में हाथ डाले नजर आते थे. अब दुलहन और दूल्हा दोनों ही पक्ष वाले शादी समारोह में केवल शामिल होने पहुंचते हैं. जबकि आयोजन का सारा काम इवैंट कंपनियां देख रही होती हैं. अब यह भी जरूरी नहीं कि शादी वहीं हो जिस शहर में लड़की रहती हो. शादी वहां भी हो सकती है जहां लड़की चाहती हो.

देश में शादियों के भव्य से भव्य आयोजन होने लगे हैं. शादियों के इन आयोजन से एक अलग तरह का व्यवसाय तैयार हो गया है. शादी के भव्य आयोजन के जरिए भी कुछ सामाजिक संदेश मिलते हैं. शादी का आयोजन कैसा भी हो, इस की सफलता आपसी प्यार और विश्वास पर टिकी होती है. फिल्म अभिनेता सलमान खान ने अपनी बहन अर्पिता की शादी जिस तरह से पूरे शाही अंदाज में की है उस से गोद लिए बच्चों के प्रति एक अहम सामाजिक संदेश भी लोगों तक पहुंचा है. फिल्म अभिनेता सलमान खान की बहन अर्पिता खान के बारे में शादी के पहले कम ही लोगों को पता था. ज्यादातर लोग अर्पिता खान को सलमान खान की बहन के रूप में ही पहचानते थे. हर भाई की तरह सलमान खान ने अपनी बहन ही शादी पूरी धूमधाम से की.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...