प्यार एक ऐसा शब्द है, जिस में कुदरत की कोमल भावनाएं छिपी हैं. एकदूसरे की भावनाओं का एहसास कराता है प्यार. साहित्यकारों का मानना है कि प्यार किया नहीं जाता, हो जाता है. प्यार में कोई जोरजबरदस्ती नहीं चलती. प्यार में हिंसा के लिए कोई जगह नहीं. प्यार में मासूमियत होती है, छल का कहीं कोई नामोनिशान नहीं होता. इसलिए प्यार करना है तो दिल से कीजिए, पूरे विश्वास और समर्पण से कीजिए, क्योंकि विश्वास ही प्रेम की धुरी है. कोमल भावनाओं के साथ खिलवाड़ करने का अर्थ प्रेम को चूरचूर करना है.

प्यार करना आसान है, लेकिन उसे निभाना मुश्किल. अगर आप चाहते हैं कि आप का प्यार बना रहे, तो इस के लिए साथी को खुशी का एहसास कराएं, जिस से वह आप के और भी करीब आने को मजबूर हो जाए. फिर देखें कैसे आप का प्यार प्रेमसागर में गोते लगाता है. सीमा और अनुज की एक ही कंपनी में नईनई नौकरी लगी थी. दोनों काम के मामले में भी एकदूसरे का सहयोग करते थे. धीरेधीरे उन में गहरी दोस्ती हो गई. दोस्ती के साथसाथ दोनों की चाहत भी बढ़ने लगी, पर सीमा जहां प्यार को ले कर गंभीर थी, वहीं अनुज दोस्ती तक ही सीमित था. सीमा का एकतरफा प्यार उसे तनाव देने लगा. नतीजा, सीमा कंपनी के काम को ढंग से नहीं कर पाती थी. उस का अंधा प्यार उसे नाकामी की ओर धकेल रहा था. कहते हैं, प्यार अंधा होता है. जब आप किसी से प्यार करने लगते हैं, तो उस में इतना खो जाते हैं कि आप को उस के सिवा कुछ नहीं सूझता. आप किसी भी कीमत पर अपना प्यार खोना नहीं चाहते, लेकिन यदि आप चाहते हैं कि आप के साथी को भी आप के प्यार का एहसास हो, तो इस के लिए आप को अपने साथी को परखना होगा.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...