फैशन ट्रैंड की तरह विवाह ट्रैंड भी हर मौसम में बदलता रहता है. पहले भारत में नईनवेली दुलहन के कपड़ों का रंग लाल हुआ करता था, लेकिन आज रौयल ब्लू व हौट पिंक को पसंद किया जा रहा है. शादी में जो मेहमान आते हैं उन के लिए अब गुलाबजामुन, जलेबियां, रबड़ी व वैनिला आइसक्रीम ही पर्याप्त नहीं है तिरामीशु व बकलावा भी जरूरी हो गए हैं. विवाह के फोटो भी अब स्वाभाविक व प्राकृतिक पृष्ठभूमि वाले हो गए हैं, क्योंकि अब कैमरे के लिए कोई फ्रीज नहीं करता है.

ताजा ट्रैंड सोशल वैडिंग का है, जिस में हैशटैग क्रिएट किए जाते हैं और मेहमानों में वितरित किए जाते हैं ताकि वे विवाह को लाइव ट्वीट कर सकें और फेसबुक व इंस्टाग्राम पर तसवीरें व अपडेट पोस्ट कर सकें. आप जैसे ही विवाह मंडप में प्रवेश करेंगे तो ‘संजीव वैड्स शालिनी’ के ठीक नीचे हैशटैग लिखा होगा, जैसे प्त स्स् 2द्गस्रह्य स्स्. आजकल की शादियों में यह एक आम नजारा हो गया है.

हालांकि कुछ लोग अब भी इस ट्रैंड से बचने का प्रयास करते हैं, लेकिन ज्यादातर जोड़े सोशल मीडिया व स्मार्टफोन कैमरे के महत्त्व को समझते हुए उसे गले लगा रहे हैं. 2014 में अमेरिकी वैबसाइट मशेबल व द नौट डौट कौम ने एक सर्वे किया था, जिस के अनुसार इंटरव्यू किए गए जोड़ों में से 55% ने कहा कि उन्होंने वैडिंग हैशटैग का प्रयोग किया और 20% ने कहा कि उन्होंने अपने मेहमानों को प्रोत्साहित किया कि वे उन के हैशटैग का इस्तेमाल करें व समारोह कार्यक्रमों के साथ शेयर करें.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...