आज के फैशनेबल युग में हर चीज कलरफुल हो गई है. फिर चाहे बात ज्वैलरी की हो, फुटवेयर की हो, पर्स की हो या ड्रैसेज की. ये कलर ही हमारे जीवन में खुशियों के रंग बिखेरते हैं और अगर बात हो आप के इनरवियर की तो क्या आप को पता है? आप के फेडेड इनरवियर आप की लव लाइफ को नीरस भी बना सकते हैं.

जी हां कुछ शोध से पता चला है कि फीमेल पार्टनर के इनरवियर के कलर का गहरा असर आप के प्यार करने के मूड पर पड़ता है. तो जाने इनरवियर के रंगों का प्यार पर कैसा होता है असर.

मूड बनाएं एनर्जी लेवल बढाएं

प्यार में रंग भरना हर कोई चाहता है, अपनी लव लाइफ को इंटरैस्टिंग बनान के लिए ऐसे ब्राइट कलर का चुनाव करें जो आप की एनर्जी लेवल को बढ़ाएं इनरवेयर के रैउ, ब्लैक, ब्लू जैसे वाइबे्रट कलर को पहन कर जब आप की पार्टनर सामने आती है तो आप का प्यार करने का मूड ना भी होते मूड बन जाता है. क्योंकि ये ब्राइट कलर आप के एनर्जी लेवल को बढ़ाते हैं.

समझें इनरवियर की इंर्पोटेंस

अकसर महिलाएं मानती हैं कि इनरवियर तो दिखते नहीं इसलिए किसी भी तरह के फेडेड इनरवियर वो पहन लेती है और यहीं पहन कर जब आप अपने पार्टनर के सामने जाती है तो पार्टनर का मूड पूरी तरह से स्पौयल हो सकता है ये आप की लव लाइफ में ठंडापन व नीरसता ला सकते हैं. इस के अलावा फेडेड और लो क्वालिटी के इनरवियर आप की फिगर और स्किन पर भी काफी निगेटिव असर डालते हैं. इसलिए इनर वियर की इंर्पोटेंस को समझें और कलरफुल इनरवियर से अपनी लाइफ को इंटरैस्टिंग बनाएं.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...