सवाल
मैं 21 साल का लड़का हूं और एक 18 साल की लड़की से पिछले 2 साल से प्यार करता हूं. वह लड़की मेरे साथ जिस्मानी संबंध बनाना चाहती है. पर चूंकि हम दोनों की जातियां अलग हैं, इसलिए हमारी शादी नहीं हो सकती. ऐसे में मैं क्या करूं?

जवाब
जाति के अलग होने से जिस्मानी ताल्लुक का कोई लेनादेना नहीं है और न ही शादी होने या न होने से है. 2 बालिग अपनी मरजी से संबंध बना सकते हैं. पर यह ध्यान रखें कि बाद के पचड़े लड़की को ही भुगतने पड़ते हैं इसलिए जिस्मानी ताल्लुक बनाने से पहले खूब सोचसमझ लें और उसी लड़की से शादी करने की कोशिश करें. जातपांत की कोई खास अहमियत अब नहीं रही, कुछ अड़चनें आएंगी, उन से लड़ें.

ये भी पढ़ें...

विवाह सैक्स के बाद नहीं पैसों के बाद

विवाह को ले कर युवाओं की धारणा अब बदल रही है. पहले जहां सैक्स संबंध कायम होने के बाद शादी करने की मांग जोर पकड़ लेती थी वहीं अब सैक्स के बाद भी ऐसी मांग नहीं उठती. कई बार तो लिव इन रिलेशनशिप लंबी चलती रहती है. फिल्मों में ही नहीं सामान्यतौर पर भी कई दोस्त आपस में एकसाथ रहते हैं. अब सैक्स कोई मुद्दा नहीं रह गया है. जब कभी शादी की बात चलती है तो युवकयुवती दोनों की एक ही सोच होती है कि पहले आत्मनिर्भर हो जाएं व अच्छा कमाने लगें, जिस से जिंदगी अच्छी कटे, फिर शादी की सोचें.

केवल युवा ही नहीं, उन के पेरैंट्स भी शादी की जल्दी नहीं करते. वे भी सोचते हैं कि पहले बच्चे कुछ कमाने लगें उस के बाद ही विवाह की सोचें. जो बच्चे कमाने लगते हैं वे बाकी फैसलों की तरह शादी के फैसले भी खुद लेने लगे हैं.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...