सवाल
मेरे हाथ बहुत रूखे रहते हैं. किसी से हाथ मिलाने पर मुझे शर्मिंदगी का एहसास होता है. मैं ऐसा क्या उपाय करूं कि मेरे हाथ मुलायम हो जाएं?

जवाब
हाथों में औयल ग्लैंड्स कम होती है, इसलिए हाथ विशेषकर बदलते मौसम में रूखे हो जाते हैं. घर के काम जैसे कपड़े, बरतन आदि धोते रहने से भी हाथों की स्किन खराब हो जाती है. ऐसे में हाथों को नियमित तौर पर ऐक्सफौलिएट और मौइश्चराइज करते रहना चाहिए. इस के अलावा 1 बड़ा चम्मच नीबू का रस व 1 छोटा चम्मच चीनी में थोड़ा सा पानी मिला कर पेस्ट बना लें.

इस मिश्रण का हाथों पर 5 मिनट लगाए रखें. फिर हाथों को कुनकुने पानी से साफ कर लें. इस के अलावा 1/3 कप ग्लिसरीन और 2/3 कप गुलाबजल को आपस में मिला कर इसे बोतल में भर कर फ्रिज में रख जब भी कोई काम करने के बाद हाथ रूखे लगें तो इस से उन की मसाज कर लें.

ये भी पढ़ें...

रूखी त्वचा को कहें बायबाय

सुंदर त्वचा का राज उस की सही देखभाल में ही छिपा है. मौसम में बदलाव का असर त्वचा पर पड़ता है. सर्दी के मौसम में नमी की कमी के कारण त्वचा रुखी, बेजान और गंदी हो जाती है. ऐसे में सर्दी का मौसम शुरू होने पर त्वचा की खास देखभाल करने के साथसाथ अपनी दिनचर्या को बदलने की भी जरूरत होती है.

विंटर स्किन केयर

यदि आप की त्वचा सामान्य से रूखी है, तो चेहरा साबुन व पानी से न धोएं. इन की जगह ऐलोवेरा युक्त क्लीजिंग जैल का उपयोग करें ताकि यह नमी संतुलन बनाए रखते हुए त्वचा को साफ कर सके. इसे त्वचा पर लगाएं और नम रुई से साफ करें.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...