सवाल

मेरी शादी को 10 साल हो गए हैं और हमारे कोई बच्चा नहीं है, जिस के कारण मेरी सास मुझे ताने मारती रहती है और एक बार तो उन्होंने मुझे घर से भी निकाल दिया. मैं काफी पढ़ीलिखी हूं. मेरे पति ज्यादा कोऔपरेटिव नहीं हैं. मेरे मांबाप का देहांत हो चुका है जिस के कारण मैं खुद को काफी अकेला महसूस करती हूं. कई बार तो आत्महत्या करने को भी दिल करता है?

जवाब
भले ही आप की शादी को 2 साल हुए हों या फिर 10 साल, मां बनना आप के हाथ में थोड़ी न है. आप तो अपनी तरफ से कोशिश कर ही रही हैं तो फिर इस में अकेले आप का क्या दोष. और सिर्फ मां नहीं बनने के कारण सास का आप को घर से बाहर निकाल देना सरासर गलत है.

माना कि आप के मातापिता नहीं हैं लेकिन फिर भी आप खुद को अकेली न समझें बल्कि हिम्मत से हर स्थिति का सामना करें. अपने पति को भी समझा दें कि सब का आप के प्रति इस तरह का व्यवहार आप को बरदाश्त नहीं, वरना कानून का सहारा लेने में देर नहीं लगेगी.

जब आप जैसी पढ़ीलिखी लड़कियां आत्महत्या करने के बारे में सोचेंगी तो अत्याचार तो बढ़ेंगे ही, इसलिए आप को उन्हें दिखाना होगा कि अकेली लड़की क्या कर सकती है, इसलिए हिम्मत से स्थिति का सामना करें, डरें नहीं.

ये भी पढ़ें...

प्रैगनैंसी टालें पर एक सीमा तक

आज कई महिलाएं अपना कैरियर बनाने और अपनी फिगर मैंटेन रखने के चलते प्रैगनैंसी को टालती रहती हैं. और जब प्रैगनैंट होना चाहती हैं, तो कई तरह की परेशानियां उन के प्रैगनैंट होने में बाधक बन जाती हैं.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...