सवाल
मेरी उम्र 35 साल है और मैं अविवाहित हूं. मेरे पीरियड्स लगभग 15 साल पहले शुरू हो गए थे. पहले 6-7 महीनों तक ये सामान्य ढंग से होते रहे, उस के बाद अनियमित हो गए. पर मैं ने ध्यान नहीं दिया. अब मेरा वजन बढ़ कर 80 किलोग्राम हो गया है, जबकि मेरी लंबाई 5 फुट 1 इंच है. अब काफी समय से पीरियड्स आने भी बंद हो गए हैं. विवाह के बाद मुझे गर्भाधान में कोई दिक्कत तो नहीं होगी?

ये भी पढ़ें- यदि मैं गर्भनिरोधक गोलियों का इस्तेमाल कर रही हूं, तो क्या हमें कंडोम का भी प्रयोग करना चाहिए?

जवाब
आप के विवरण से यह साफ है कि आप के शरीर की यौन हारमोनल प्रणाली ठीक से काम नहीं कर रही. हर स्त्री की देह में 1 जैविक हारमोनल घड़ी टिकटिक करती रहती है जिस के चलते हर 28-30 दिन पर उस का शरीर लयबद्घ परिवर्तनों से गुजरता है.

ये भी पढ़ें- मेरी एक 40 वर्षीया फ्रैंड है, उस के पति मुझे अश्लील मैसेज भेजते हैं, मेरा अपनी फ्रैंड से भी बात करने का मन नहीं करता,

यह हारमोनल घड़ी तरुण अवस्था में ही चालू हो जाती है. इस की चाबी मस्तिष्क में बसी हाइपोथैलेमस और पीयूस (पिट्यूटरी) ग्रंथियों में होती है. किशोर उम्र में पहुंचते ही उन में कुछ खास किस्म के यौनप्रेरक हारमोन बनने शुरू हो जाते हैं और उन्हीं से प्रेरक सिग्नल पा कर डिंब ग्रंथियां इस्टरोजेन और प्रोजैस्टेरोन हारमोन बनाने लगती हैं. इन्हीं हारमोनों के प्रभाव से हर महीने डिंब ग्रंथियों में 1 नया डिंब मैच्योर होता है और डिंब ग्रंथि से छूट कर बाहर आता है. इसी हारमोनल हलचल के चलते महीने के आखिर में स्त्री को मासिक स्राव होता है.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...