सवाल
मैं एक सैनिक की पत्नी हूं. विवाह को 3 साल हो चुके हैं. मेरे पति 6 महीने बाद घर आते हैं. मुझे अभी तक मातृत्व का सुख नहीं मिला. मुझे माहवारी कभी 3 महीने बाद आती है, तो कभी 5 महीने बाद. मेरे मां न बनने के लिए कहीं यही तो वजह नहीं है?

जवाब
अनियमित माहवारी के लिए आप को स्त्रीरोग विशेषज्ञा से परामर्श लेना चाहिए. विवाह के 3 सालों के बाद भी आप को संतानसुख प्राप्त नहीं हुआ है, तो इस बार जब आप के पति आएं तो उन के साथ किसी परिवार कल्याण केंद्र में जा कर जांच कराएं. पतिपत्नी दोनों की जांच करने के बाद ही पता चलेगा कि अब तक आप संतानसुख से वंचित क्यों हैं, संतानोत्पत्ति की कितनी संभावना है? उस के अनुसार ही आप को उपचार यदि आवश्यक हुआ तो दिया जाएगा.

ये भी पढ़ें...

माहवारी नहीं बीमारी

किशोरावस्था लड़कियों के जीवन का वह समय होता है जिस में उन्हें तमाम तरह के शारीरिक बदलावों से गुजरना पड़ता है. इस दौरान लड़कियां अपने शरीर में होने वाले बदलावों से अनजान होती हैं, जिस की वजह से उन्हें तमाम तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ता है, जिस में उलझन, चिंता और बेचैनी के साथसाथ हर चीज के बारे में जानने की उत्सुकता रहती है. लड़कियों को उन के परिवार के सदस्यों द्वारा न ही बच्चा समझा जाता है और न ही बड़ा. ऐसे में उन के प्रति कोई भी लापरवाही घातक हो सकती है.

लड़कियों में किशोरावस्था की शुरुआत 9 वर्ष से हो जाती है, जो 19 वर्ष तक रहती है. जब लड़की किशोरावस्था में प्रवेश करती है तो उस के प्रजनन अंगों में तमाम तरह के परिवर्तन बड़ी तेजी से होते हैं. इसी दौरान लड़कियों में माहवारी की शुरुआत होती है, जो उन के प्रजनन तंत्र के स्वस्थ होने का संकेत देती है.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...